सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   villagers stole and ate Cock kept in a cage for crocodile In Shahjahanpur

मगरमच्छ की 'दावत' ग्रामीणों ने उड़ाई: वन विभाग के अफसर हुए नाराज, हैरान करने वाला है ये मामला

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 25 Sep 2023 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार

शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मगरमच्छ के लिए पिंजरे में मुर्गे को बांधा था। रात में कोई पिंजरे से मुर्गा ही निकाल ले गया। सुबह वन विभाग के कर्मियों को पिंजरा खाली मिला। उन्होंने ग्रामीणों से नाराजगी जताई है। 

villagers stole and ate Cock kept in a cage for crocodile In Shahjahanpur
दहशत के बीच ग्रामीणों ने ले ली मौज - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के निगोही के ऊनकलां गांव के पश्चिम में स्थित तालाब में मगरमच्छ के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरे में मुर्गा बांधा, लेकिन गांव के कुछ शरारती युवक पिंजरे से मुर्गा निकाल ले गए और उसे मारकर खा लिया। सुबह पिंजरे में मुर्गा न देखकर वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से नाराजगी जताई है।
Trending Videos


ऊनकलां गांव के पड़ोस में देवहा नदी बहती है। नदी से निकल कर तालाब में करीब पांच फुट का मगरमच्छ आ गया। बृहस्पतिवार को तालाब में मगरमच्छ की सूचना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब के किनारे पिंजरा लगवा दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- गैरमर्द के लिए उजाड़ा सुहाग: प्रेमी के साथ रंग लिए खून से हाथ, पुलिस से बोली पत्नी- मेरा असली पति मानवेंद्र है

पिंजरे के अंदर मगरमच्छ को खींचने के लिए मुर्गा बांधा गया था। रात में कोई पिंजरे से मुर्गा ही निकाल ले गया। सुबह वन विभाग के कर्मियों को पिंजरा खाली मिला। उन्होंने ग्रामीणों से नाराजगी जताई है। बताते हैं कि गांव के शरारती तत्वों ने मुर्गे की दावत उड़ा दी है। ग्रामीणों के अनुसार, तौफीक अली के तालाब में मछलियां अधिक होने के कारण मगरमच्छ बाहर नहीं आ रहा है।
 

ताल गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ
निगोही के ताल गांव में पूरब की ओर मजार के पास तालाब में मगरमच्छ रविवार को देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने लोगों को तालाब के किनारे जाने से मना किया है।

जुलाई में स्टेडियम के पास देखा गया था मगरमच्छ 
शहर के हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास बहने वाले नाले में 12 जुलाई की रात मगरमच्छ पहुंच गया था। उसको देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने न तो फोन उठाया न ही मौके पर पहुंचे। इतनी देर में मगरमच्छ वहां से कहीं निकलकर ओझल हो गया। रातभर लोग दहशत में सो नहीं सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed