{"_id":"697d0c7d93060c934005903d","slug":"young-people-should-unite-and-connect-with-their-culture-to-protect-sanatan-dharma-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-164333-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: ‘सनातन की रक्षा के लिए संगठित होकर संस्कृति से जुड़े युवा वर्ग’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: ‘सनातन की रक्षा के लिए संगठित होकर संस्कृति से जुड़े युवा वर्ग’
विज्ञापन
जलालाबाद स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोलते परशुराम मंदिर के महंत
विज्ञापन
जलालाबाद। महाराणा प्रताप बस्ती समिति की ओर से शुक्रवार को काकोरी शहीद इंटर काॅलेज के मैदान पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भगवान परशुराम मंदिर के महंत सत्यदेव पांडेय ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को संगठित होकर अपनी संस्कृति से जुड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि हिन्दुओं ने अपने धर्म, संस्कृति व राष्ट्र की रक्षा के लिए समय-समय पर प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें इससे सीख लेते हुए विधर्मियों के मंसूबों को नाकाम करना होगा अन्यथा हमारे देश का फिर विघटन होगा। उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान किया कि वह अबला न रहकर सबला और सशक्त बनकर अपने बच्चों को पश्चिमी सभ्यता से दूर रखें।
ब्रज प्रांत के कुटुंब प्रबोधन के संयोजक अंबिका ने हिन्दुओं से संगठित होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ शंखनाद करने की अपील करते हुए कहा कि यह समय संस्कृति, संस्कार और स्वाभिमान को बरकरार रखने का है। हमें जाति, भाषा और पंथ के भेदभाव में न उलझकर संगठित होकर आगे बढ़ना है।
इस दौरान मंचासीन एसपी सिंह और माधुरी सिंह ने भी विचार रखे। सम्मेलन का संचालन अरुण अग्निहोत्री ने किया। इससे पूर्व, अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने संगीतमय प्रार्थना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह अनिल सिंह, जिला प्रचारक घनश्याम, नगर प्रचारक रोहित, नगर कार्यवाह रामशंकर अग्रवाल, गोपाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि हिन्दुओं ने अपने धर्म, संस्कृति व राष्ट्र की रक्षा के लिए समय-समय पर प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें इससे सीख लेते हुए विधर्मियों के मंसूबों को नाकाम करना होगा अन्यथा हमारे देश का फिर विघटन होगा। उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान किया कि वह अबला न रहकर सबला और सशक्त बनकर अपने बच्चों को पश्चिमी सभ्यता से दूर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रज प्रांत के कुटुंब प्रबोधन के संयोजक अंबिका ने हिन्दुओं से संगठित होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ शंखनाद करने की अपील करते हुए कहा कि यह समय संस्कृति, संस्कार और स्वाभिमान को बरकरार रखने का है। हमें जाति, भाषा और पंथ के भेदभाव में न उलझकर संगठित होकर आगे बढ़ना है।
इस दौरान मंचासीन एसपी सिंह और माधुरी सिंह ने भी विचार रखे। सम्मेलन का संचालन अरुण अग्निहोत्री ने किया। इससे पूर्व, अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने संगीतमय प्रार्थना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह अनिल सिंह, जिला प्रचारक घनश्याम, नगर प्रचारक रोहित, नगर कार्यवाह रामशंकर अग्रवाल, गोपाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
