{"_id":"6148d4868ebc3ecf7c1f6605","slug":"138-complaints-from-farmers-were-received-on-the-first-day-shamli-news-mrt5571327137","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहले दिन किसानों की 138 शिकायतें आईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहले दिन किसानों की 138 शिकायतें आईं
विज्ञापन

शामली गन्ना समिति कार्यालय में जानकारी लेते किसान
- फोटो : SHAMLI
पहले दिन किसानों की 138 शिकायतें आईं
शामली। दस दिवसीय जिले भर में शामली-थानाभवन में गन्ना समिति स्तरीय गन्ना सट्टा मेला शुरू गया है। पहले दिन कृषि संशोधन, गन्ना रकबा, गन्ना आपूर्ति की 138 शिकायतें किसानों की प्राप्त हुई हैं। मंगलवार को ऊन सहकारी गन्ना समिति स्तरीय किसान मेला शुरू होगा।
सोमवार सुबह दस बजे से दस दिवसीय गन्ना सहकारी समिति स्तरीय किसान सट्टा मेला शामली परिसर में शुरू हो गया है। मेले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 24 कांउटर लगाए गए थे। गांव-सर्किल स्तरीय कांउटरों पर सुबह से किसानों अपनी सट्टा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आना शुरू हो गया। दोपहर तक किसानों की भीड़ कांउटरों पर लग रही। शामली गन्ना सहकारी समिति के विशेष सचिव मुकेश राठी ने बताया कि गन्ना समिति स्तरीय सट्टा मेला 20 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा। कच्चा कैलेंडर आनलाइन जारी कर दिया गया है। किसान मेले में गन्ना सट्टा सप्लाई, कृषि भूमि संशोधन की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए किसानों को अंतिम मौका दिया जारहा है। किसान अपना समस्याओं का समाधान करा सकता है। बीस से लेकर तीस दिसंबर तक किसानो के घोषणा पत्र भरने का कार्य चलेगा। उन्होंने बताया कि शामली गन्ना समिति सहकारी में 24 काउंटर पर किसानों ने 96 शिकायतें प्राप्त हुई।
डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शामली-थानाभवन गन्ना सहकारी समिति में 138 कृषि भूमि संशोधन, गन्ना रकबा, गन्ना आपूर्ति की शिकायत प्राप्त हुई है। जिनमें थानाभवन गन्ना समिति की 52 शिकायतें शामिल हैं। मंगलवार से ऊन गन्ना सहकारी समिति परिसर में गन्ना सट्टा मेला शुरू हो जाएगा। 30 सितंबर तक गन्ना समिति स्तरीय मेला आयोजित किया जाएगा। किसानों के कच्चा कैलेंडर आनलाइन उपलब्ध है। जिससे किसान घर बैठे अपने मोबाइल से अपने सर्वे/सट्टे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इस लिए पुन: अंतिम अवसर दिया जा रहा है कि यदि कोई सर्वे/सट्टा संबंधी शिकायत हो तो उपरोक्त तिथियों में किसान समिति पर आकर अपने शिकायत का समाधान करा सकते हैं। सभी किसान अपने गन्ना के कच्चा कैलेंडर मोबाइल पर देखे। सभी किसानों को आनलाइन घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है।
विज्ञापन

Trending Videos
शामली। दस दिवसीय जिले भर में शामली-थानाभवन में गन्ना समिति स्तरीय गन्ना सट्टा मेला शुरू गया है। पहले दिन कृषि संशोधन, गन्ना रकबा, गन्ना आपूर्ति की 138 शिकायतें किसानों की प्राप्त हुई हैं। मंगलवार को ऊन सहकारी गन्ना समिति स्तरीय किसान मेला शुरू होगा।
सोमवार सुबह दस बजे से दस दिवसीय गन्ना सहकारी समिति स्तरीय किसान सट्टा मेला शामली परिसर में शुरू हो गया है। मेले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 24 कांउटर लगाए गए थे। गांव-सर्किल स्तरीय कांउटरों पर सुबह से किसानों अपनी सट्टा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आना शुरू हो गया। दोपहर तक किसानों की भीड़ कांउटरों पर लग रही। शामली गन्ना सहकारी समिति के विशेष सचिव मुकेश राठी ने बताया कि गन्ना समिति स्तरीय सट्टा मेला 20 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा। कच्चा कैलेंडर आनलाइन जारी कर दिया गया है। किसान मेले में गन्ना सट्टा सप्लाई, कृषि भूमि संशोधन की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए किसानों को अंतिम मौका दिया जारहा है। किसान अपना समस्याओं का समाधान करा सकता है। बीस से लेकर तीस दिसंबर तक किसानो के घोषणा पत्र भरने का कार्य चलेगा। उन्होंने बताया कि शामली गन्ना समिति सहकारी में 24 काउंटर पर किसानों ने 96 शिकायतें प्राप्त हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शामली-थानाभवन गन्ना सहकारी समिति में 138 कृषि भूमि संशोधन, गन्ना रकबा, गन्ना आपूर्ति की शिकायत प्राप्त हुई है। जिनमें थानाभवन गन्ना समिति की 52 शिकायतें शामिल हैं। मंगलवार से ऊन गन्ना सहकारी समिति परिसर में गन्ना सट्टा मेला शुरू हो जाएगा। 30 सितंबर तक गन्ना समिति स्तरीय मेला आयोजित किया जाएगा। किसानों के कच्चा कैलेंडर आनलाइन उपलब्ध है। जिससे किसान घर बैठे अपने मोबाइल से अपने सर्वे/सट्टे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इस लिए पुन: अंतिम अवसर दिया जा रहा है कि यदि कोई सर्वे/सट्टा संबंधी शिकायत हो तो उपरोक्त तिथियों में किसान समिति पर आकर अपने शिकायत का समाधान करा सकते हैं। सभी किसान अपने गन्ना के कच्चा कैलेंडर मोबाइल पर देखे। सभी किसानों को आनलाइन घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है।