{"_id":"68cc61eb9e34703155071093","slug":"acmo-raided-six-ultrasound-centers-and-conducted-investigations-shamli-news-c-26-1-sal1002-149896-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: एसीएमओ ने छह अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारा छापा, जांच की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: एसीएमओ ने छह अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारा छापा, जांच की
विज्ञापन

विज्ञापन
: जिले के कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर टेक्नीशियन और नौसीखियों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिले के कुछ अल्ट्रसाउंड सेंटरों पर नौसीखियों द्वारा अल्ट्रसाउंड करने के मामले में एसीएमओ डॉ. अतुल बंसल ने बृहस्पतिवार को शामली के तीन, कांधला के दो और कैराना के एक प्राइवेट सेंटर पर छापा मारा। चिकित्सकों से लेकर अन्य दस्तावेजों की जांच की। हालांकि कोई खामियां नहीं मिली।
अमर उजाला ने 29 अगस्त के अंक में डाॅक्टर बाहर गए हैं..अंदर चल रहा अल्ट्रासाउंड नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसमें खुलासा किया था शहर के देव नर्सिंग होम, शिफा अल्ट्रासाउंड और अन्य स्थानों पर डाक्टरों के बजाए नौसीखिये ही अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर दो अल्ट्रासाउंड सेंटरोें पर शिकंजा भी कसा था।
एसीएमओ ने बताया कि दो सेंटरों को पूर्व में ही नोटिस जारी किए गए थे। अभियान जारी रहेगा। नियमों का पालन नहीं करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिले के कुछ अल्ट्रसाउंड सेंटरों पर नौसीखियों द्वारा अल्ट्रसाउंड करने के मामले में एसीएमओ डॉ. अतुल बंसल ने बृहस्पतिवार को शामली के तीन, कांधला के दो और कैराना के एक प्राइवेट सेंटर पर छापा मारा। चिकित्सकों से लेकर अन्य दस्तावेजों की जांच की। हालांकि कोई खामियां नहीं मिली।
अमर उजाला ने 29 अगस्त के अंक में डाॅक्टर बाहर गए हैं..अंदर चल रहा अल्ट्रासाउंड नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसमें खुलासा किया था शहर के देव नर्सिंग होम, शिफा अल्ट्रासाउंड और अन्य स्थानों पर डाक्टरों के बजाए नौसीखिये ही अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर दो अल्ट्रासाउंड सेंटरोें पर शिकंजा भी कसा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीएमओ ने बताया कि दो सेंटरों को पूर्व में ही नोटिस जारी किए गए थे। अभियान जारी रहेगा। नियमों का पालन नहीं करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।