{"_id":"68cc6265c49eb19cbe0106c9","slug":"eye-flu-outbreak-spreading-during-the-rainy-season-be-cautious-shamli-news-c-26-1-sal1002-149907-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: बारिश के मौसम में फैल रहा आई फ्लू का प्रकोप, बरतें सावधानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: बारिश के मौसम में फैल रहा आई फ्लू का प्रकोप, बरतें सावधानी
विज्ञापन

जिला अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के लिए मरीजों की लगी लाइन । संवाद
विज्ञापन
: जिला अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे 30 मरीज, चिकित्सक दे रहे सावधानी बरतने की सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। बारिश के मौसम में अस्पतालों में आई फ्लू यानि कंजेक्टिवाइटिस का प्रकोप फैल रहा है। अस्पताल में आने वाले आंख के मरीजों में लगभग 80 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में वायरल संक्रमण की वजह से आंखों में यह रोग फैल रहा है। इस मौसम में आंखों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
बारिश के मौसम के चलते वातावरण में नमी बनी हुई है। इस मौसम का आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते आई फ्लू यानि कंजेक्टिवाइटिस का प्रकोप फैल रहा है। अस्पतालों में आंखों के मरीजों की भीड़ लगी है। इनमें सबसे अधिक लगभग 80 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। बारिश के मौसम में आई फ्लू वायरल संक्रमण की वजह से हाेता है। इसलिए इस मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
जिला अस्पताल में नेत्र परीक्षण अधिकारी राजकुमार ने बताया पहले हर रोज 10 से 12 पीड़ित ही पहुंच रहे थे अब संख्या 30 से 40 पर जा पहुंची है।
- वायरल संक्रमण से फैलता है संक्रमण
बारिश के मौसम में नमी होने से वायरल संक्रमण होता है। वायरल संक्रमण की वजह से कंजेक्टिवाइटिस होता है। इस रोग से बचने के लिए लोगों को हाथों की सफाई व अन्य सावधानियां बरतने की जरूरत है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सक की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए। इस रोग में साधारण एंटीबायोटिक डाले। स्टेेरॉयड दवा बिल्कुल न डालें।
लक्षण
-आंखों में दर्द के साथ लाल होना।
- आंखों में पानी आना।
- तेज खारिश होना।
- धुंधला दिखाई देना।
- आंखों में जलन होना।
- पलकों के बाल चिपकना।
- आंखों में कचरा होने जैसा महसूस देना।
बचाव
- आंखों को साफ पानी से धोएं।
- दिन में कई बार साबुन से हाथ साफ करें।
- आंखों पर बार-बार हाथों को न लगाएं।
- बाइक चलाए तो हेलमेट या चश्मे का प्रयोग करें।
- ज्यादा देर मोबाइल और टीवी न देखें।
- चिकित्सक की सलाह के बिना आंखों में कोई दवा न डालें।

संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। बारिश के मौसम में अस्पतालों में आई फ्लू यानि कंजेक्टिवाइटिस का प्रकोप फैल रहा है। अस्पताल में आने वाले आंख के मरीजों में लगभग 80 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में वायरल संक्रमण की वजह से आंखों में यह रोग फैल रहा है। इस मौसम में आंखों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
बारिश के मौसम के चलते वातावरण में नमी बनी हुई है। इस मौसम का आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते आई फ्लू यानि कंजेक्टिवाइटिस का प्रकोप फैल रहा है। अस्पतालों में आंखों के मरीजों की भीड़ लगी है। इनमें सबसे अधिक लगभग 80 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। बारिश के मौसम में आई फ्लू वायरल संक्रमण की वजह से हाेता है। इसलिए इस मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल में नेत्र परीक्षण अधिकारी राजकुमार ने बताया पहले हर रोज 10 से 12 पीड़ित ही पहुंच रहे थे अब संख्या 30 से 40 पर जा पहुंची है।
- वायरल संक्रमण से फैलता है संक्रमण
बारिश के मौसम में नमी होने से वायरल संक्रमण होता है। वायरल संक्रमण की वजह से कंजेक्टिवाइटिस होता है। इस रोग से बचने के लिए लोगों को हाथों की सफाई व अन्य सावधानियां बरतने की जरूरत है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सक की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए। इस रोग में साधारण एंटीबायोटिक डाले। स्टेेरॉयड दवा बिल्कुल न डालें।
लक्षण
-आंखों में दर्द के साथ लाल होना।
- आंखों में पानी आना।
- तेज खारिश होना।
- धुंधला दिखाई देना।
- आंखों में जलन होना।
- पलकों के बाल चिपकना।
- आंखों में कचरा होने जैसा महसूस देना।
बचाव
- आंखों को साफ पानी से धोएं।
- दिन में कई बार साबुन से हाथ साफ करें।
- आंखों पर बार-बार हाथों को न लगाएं।
- बाइक चलाए तो हेलमेट या चश्मे का प्रयोग करें।
- ज्यादा देर मोबाइल और टीवी न देखें।
- चिकित्सक की सलाह के बिना आंखों में कोई दवा न डालें।