Shamli: सब्जी विक्रेता कय्यूम की चाकू से गोदकर हत्या, लहूलुहान हालत में खेत में मिला शव
शामली जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में सब्जी विक्रेता कय्यूम (21) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह खेत में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विस्तार
शामली जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां में शुक्रवार सुबह खेत से सब्जी विक्रेता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हथछोया गांव निवासी 21 वर्षीय कय्यूम के रूप में हुई।

कय्यूम फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था। गुरुवार शाम वह घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने खेत में उसका शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो रही है।
यह भी पढ़ें: 33 वर्ष बाद खुला फर्जीवाड़ा: पिता कभी न रहे शिक्षक, बेटे ने ली मृतक आश्रित में नौकरी, अब वेतन वसूली की तैयारी
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और बताया कि कय्यूम गुरुवार शाम सब्जी बेचने के लिए घर से निकला था। देर रात तक लौटकर नहीं आया। शुक्रवार सुबह उसकी हत्या की खबर से परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।