{"_id":"69751f9ee371ed34f904025b","slug":"after-the-rain-stopped-the-sun-came-out-people-got-relief-shamli-news-c-26-1-smrt1048-158251-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: बारिश थमने के बाद निकली धूप, लोगों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: बारिश थमने के बाद निकली धूप, लोगों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
शामली के बीएसएम स्कूल में धूप निकलने पर ग्राउड़ में मोबाइल से सेल्फी लेती छात्राएं । संवाद
विज्ञापन
शामली। जिले में बारिश होने के अगले दिन शनिवार को सुबह से धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। हालांकि शीतलहर चलने से ठिठुरन बनी रही। अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रहा।
शुक्रवार को दिनभर बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई थी। रात में भी मौसम ठंडा बना रहा। शनिवार को सुबह आठ बजे ही धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ा है। इसके चलते दिनभर 13 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ठंडी हवा चलने से मौसम में ठिठुरन बनी रही। ठंड से बचाव के लिए लोग ऊनी व गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। लोगों ने ठंड से राहत पाने के लिए धूप का आनंद लिया।
उधर, जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक 113 रहा है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होकर 17 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस कम होकर सात डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि जिले में हुई बारिश से सभी फसलों को लाभ मिला है। अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने और शीतलहर चलने से ठंड बनी रहने के आसार है।
Trending Videos
शुक्रवार को दिनभर बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई थी। रात में भी मौसम ठंडा बना रहा। शनिवार को सुबह आठ बजे ही धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ा है। इसके चलते दिनभर 13 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ठंडी हवा चलने से मौसम में ठिठुरन बनी रही। ठंड से बचाव के लिए लोग ऊनी व गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। लोगों ने ठंड से राहत पाने के लिए धूप का आनंद लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक 113 रहा है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होकर 17 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस कम होकर सात डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि जिले में हुई बारिश से सभी फसलों को लाभ मिला है। अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने और शीतलहर चलने से ठंड बनी रहने के आसार है।
