{"_id":"69751f40aaa19af5010f912c","slug":"women-of-self-help-groups-are-moving-ahead-by-making-saree-bags-shamli-news-c-26-1-aur1003-158270-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: स्वयं सहायता समूह की महिलाएं साड़ी के बैग बनाकर बढ़ रही आगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: स्वयं सहायता समूह की महिलाएं साड़ी के बैग बनाकर बढ़ रही आगे
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अब साड़ियों की पैकिंग के लिए आकर्षक और टिकाऊ बैग बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम बढ़ा रही हैं। यह पहल महिलाओं को रोजगार दे रही है।
गांव भैंसवाल स्थित समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण लेकर साड़ियों की पैकिंग के लिए आकर्षक बैग और दीवार पर छोटे-मोटे सामान रखने के लिए हैंगिंग बैग की सिलाई करते हुए आगे बढ़ रही है और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। गांव भैंसवाल की महिला रेनू, नसीमा, वरिसा, पूनम और रेखा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बैग तैयार कर रही है। इन बैगों की मांग स्थानीय बाजारों, मेलों और स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनियों में लगातार बढ़ रही है।
महिलाओं का कहना है कि इस कार्य से उन्हें घर बैठे आय का साधन मिला है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग भी इस पहल की सराहना कर रहा है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण व विपणन से जुड़ी सहायता प्रदान कर रहा है। स्वयं सहायता समूह की यह कोशिश ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक कहानी बनकर सामने आई है।
Trending Videos
गांव भैंसवाल स्थित समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण लेकर साड़ियों की पैकिंग के लिए आकर्षक बैग और दीवार पर छोटे-मोटे सामान रखने के लिए हैंगिंग बैग की सिलाई करते हुए आगे बढ़ रही है और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। गांव भैंसवाल की महिला रेनू, नसीमा, वरिसा, पूनम और रेखा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बैग तैयार कर रही है। इन बैगों की मांग स्थानीय बाजारों, मेलों और स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनियों में लगातार बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं का कहना है कि इस कार्य से उन्हें घर बैठे आय का साधन मिला है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग भी इस पहल की सराहना कर रहा है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण व विपणन से जुड़ी सहायता प्रदान कर रहा है। स्वयं सहायता समूह की यह कोशिश ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक कहानी बनकर सामने आई है।
