{"_id":"693089026b15074a0102ff46","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-154915-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दुकान बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख ठगने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दुकान बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख ठगने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। फर्जी कागजों के आधार पर भूमि का मालिक बताकर दुकान बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के विरुद्ध शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा कैराना के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी शैलेंद्र कुमार ने न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसे अपना ऑफिस बनाने के लिए इंडस्ट्रीयल एरिया शामली के आसपास जगह की आवश्यकता थी। पीड़ित के मुताबिक उनके परिचित संजय कांबोज व राजू डीलर निवासी कैराना ने बताया कि अमित कुमार जैन निवासी जैन विहार शामली ने कंडेला मोड़ पर दुकानें बनाने के लिए जगह खरीद रखी है और ले आउट भी बना रखा है। उन्होंने 23 नवंबर 2022 को अमित को उसकी साइट पर मिलवाया तो वहां उसका साथी सतीश, अरविंद निवासी कंडेला, मोहित निवासी हिंगोखेड़ी व नरेश गिल निवासी शामली भी बैठे थे। इन सभी ने बताया कि उन्होंने इकट्ठा मिलकर कंडेला में भूमि खरीदी है और सारा भुगतान अमित जैन द्वारा लिया दिया जाएगा। अमित के बताए अनुसार 22 लाख रुपये में दुकान देनी तय हुई।
पीड़ित के मुताबिक, उसने चार लाख 50 हजार रुपये अमित जैन को बयाना के रूप में दिए और 14 मार्च 2024 तक बकाया रकम अदा कर बैनामा कराना तय हुआ। कुछ दिन बाद उसने बैनामा करने के लिए कहा और जमीन के कागज दिखवाए तो वह किसी दूसरे के नाम पर पाए गए। अमित जैन आदि को उस भूमि को बेचने का अधिकार नहीं पाया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से जमीन का स्वामी बताकर कूटरचित प्रपत्र तैयार कर साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने अमित जैन, नरेश गिल, सतीश व मोहित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कस्बा कैराना के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी शैलेंद्र कुमार ने न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसे अपना ऑफिस बनाने के लिए इंडस्ट्रीयल एरिया शामली के आसपास जगह की आवश्यकता थी। पीड़ित के मुताबिक उनके परिचित संजय कांबोज व राजू डीलर निवासी कैराना ने बताया कि अमित कुमार जैन निवासी जैन विहार शामली ने कंडेला मोड़ पर दुकानें बनाने के लिए जगह खरीद रखी है और ले आउट भी बना रखा है। उन्होंने 23 नवंबर 2022 को अमित को उसकी साइट पर मिलवाया तो वहां उसका साथी सतीश, अरविंद निवासी कंडेला, मोहित निवासी हिंगोखेड़ी व नरेश गिल निवासी शामली भी बैठे थे। इन सभी ने बताया कि उन्होंने इकट्ठा मिलकर कंडेला में भूमि खरीदी है और सारा भुगतान अमित जैन द्वारा लिया दिया जाएगा। अमित के बताए अनुसार 22 लाख रुपये में दुकान देनी तय हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के मुताबिक, उसने चार लाख 50 हजार रुपये अमित जैन को बयाना के रूप में दिए और 14 मार्च 2024 तक बकाया रकम अदा कर बैनामा कराना तय हुआ। कुछ दिन बाद उसने बैनामा करने के लिए कहा और जमीन के कागज दिखवाए तो वह किसी दूसरे के नाम पर पाए गए। अमित जैन आदि को उस भूमि को बेचने का अधिकार नहीं पाया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से जमीन का स्वामी बताकर कूटरचित प्रपत्र तैयार कर साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने अमित जैन, नरेश गिल, सतीश व मोहित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
