{"_id":"693087a983624bf52002e6f7","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-154953-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। महिला थाने पर अलग-अलग दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शहर के मोहल्ला गोशाला रोड की श्रुति ने महिला थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 3 मई 2022 को अमन धीमान निवासी थानाभवन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति अमन, जेठ मयंक और जेठानी करुणा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगे और मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। करीब एक माह पहले ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़ दिया। आरोप है कि 21 अक्टूबर को दोपहर पति और जेठ उसके घर पहुंचे और आते ही गाली-गलौज करते हुए उसके व उसकी मां वर्षा और भाई हर्षित धीमान के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, गांव गोगवान निवासी सहरीन ने महिला थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 2012 में मुजाहिर निवासी गांव भूरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति, सास सजीला, ससुर जाहिद, जेठ शाहिद आदि दहेज में गाड़ी व प्लाट की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे और मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। पीड़िता का आरोप है कि 11 जुलाई 2025 को ससुराल वालों ने उस पर तेजाब फेंक दिया था, जिसमें वह झुलस गई थी। उसने कमरे में घुसकर जान बचाई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुजाहिर, सजीला, जाहिद, अरशद, शाहिद, साइस्ता और नययर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-- -- --
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
शामली। शहर कोतवाली में दो दिन पहले परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया।
-- -- --
Trending Videos
शहर के मोहल्ला गोशाला रोड की श्रुति ने महिला थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 3 मई 2022 को अमन धीमान निवासी थानाभवन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति अमन, जेठ मयंक और जेठानी करुणा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगे और मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। करीब एक माह पहले ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़ दिया। आरोप है कि 21 अक्टूबर को दोपहर पति और जेठ उसके घर पहुंचे और आते ही गाली-गलौज करते हुए उसके व उसकी मां वर्षा और भाई हर्षित धीमान के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, गांव गोगवान निवासी सहरीन ने महिला थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 2012 में मुजाहिर निवासी गांव भूरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति, सास सजीला, ससुर जाहिद, जेठ शाहिद आदि दहेज में गाड़ी व प्लाट की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे और मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। पीड़िता का आरोप है कि 11 जुलाई 2025 को ससुराल वालों ने उस पर तेजाब फेंक दिया था, जिसमें वह झुलस गई थी। उसने कमरे में घुसकर जान बचाई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुजाहिर, सजीला, जाहिद, अरशद, शाहिद, साइस्ता और नययर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
शामली। शहर कोतवाली में दो दिन पहले परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया।
