{"_id":"691a217a905effda560260be","slug":"cultural-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-153660-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: नवनिर्मित मंदिर में हुई हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: नवनिर्मित मंदिर में हुई हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। गांव कुड़ाना में श्री हनुमान मंदिर में विधि विधान से हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
श्री शिव मंदिर उजागर मल कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमान जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ हुई। सुबह यज्ञ हवन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
यज्ञ के मुख्य यजमान अनुज अग्रवाल सपत्नीक रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि हिंदू धर्म सबसे सटीक और वैज्ञानिक धर्म है। उन्होंने कहा कि भारत की काल गणना विश्व में सबसे सटीक और वैज्ञानिक है। भगवान श्रीराम के जन्म के समय गृह और नक्षत्रों का जो योग बना था, नासा ने उस पर मोहर लगाते हुए बताया कि ऐसा योग 7200 साल पहले बना था। श्रीराम सेतु की कार्बन डेटिंग में उसकी आयु लाखों वर्ष पुरानी मिली है, जो भारत की धर्म और संस्कृति को प्रमाणित करती है।
कथावाचक अरविंद दृष्टा महाराज ने कहा कि हनुमान जी का चरित्र हमें त्याग और भगवान की सेवा की ओर प्रेरित करता है। नगरपालिका शामली के अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि धार्मिक कार्यों में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भारती, जनेश्वर प्रसाद, सतीश गर्ग, मनोज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार, पंकज कुमार, आनंद प्रसाद संगल, जयवीर सिंह, अशोक वशिष्ठ, सत्यपाल बागला, डॉ. मनोज शर्मा व प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
श्री शिव मंदिर उजागर मल कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमान जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ हुई। सुबह यज्ञ हवन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
यज्ञ के मुख्य यजमान अनुज अग्रवाल सपत्नीक रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि हिंदू धर्म सबसे सटीक और वैज्ञानिक धर्म है। उन्होंने कहा कि भारत की काल गणना विश्व में सबसे सटीक और वैज्ञानिक है। भगवान श्रीराम के जन्म के समय गृह और नक्षत्रों का जो योग बना था, नासा ने उस पर मोहर लगाते हुए बताया कि ऐसा योग 7200 साल पहले बना था। श्रीराम सेतु की कार्बन डेटिंग में उसकी आयु लाखों वर्ष पुरानी मिली है, जो भारत की धर्म और संस्कृति को प्रमाणित करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कथावाचक अरविंद दृष्टा महाराज ने कहा कि हनुमान जी का चरित्र हमें त्याग और भगवान की सेवा की ओर प्रेरित करता है। नगरपालिका शामली के अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि धार्मिक कार्यों में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भारती, जनेश्वर प्रसाद, सतीश गर्ग, मनोज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार, पंकज कुमार, आनंद प्रसाद संगल, जयवीर सिंह, अशोक वशिष्ठ, सत्यपाल बागला, डॉ. मनोज शर्मा व प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।