{"_id":"697517be3f0036034f0ce76a","slug":"entrepreneurs-raised-problems-in-dialogue-with-the-special-secretary-shamli-news-c-26-1-smrt1047-158254-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: विशेष सचिव से संवाद में उद्यमियों ने समस्याएं उठाईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: विशेष सचिव से संवाद में उद्यमियों ने समस्याएं उठाईं
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
शामली रोटन में टेक्सटाइल पार्क में जानकारी लेते विशेष सचिव व अन्य। संवाद
विज्ञापन
शामली। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव (वस्त्र एवं उद्योग) शेष मणि त्रिपाठी ने शरिनवार को रोटन के निर्माणाधीन शामली टेक्सटाइल पार्क का निरीक्षण किया और उद्यमियों से संवाद किया। जिसमें सड़कों, बिजली और अन्य समस्याओं को उठाया। उन्होंने जल्द पार्क शुरू कराने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
शनिवार को विशेष सचिव लखनऊ से सीधे झिंझाना क्षेत्र के रोटन गांव में 27 एकड़ भूमि में बन रहे पार्क का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्क के चालू होने से 8–10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। मेरठ, बुलंदशहर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में टेक्सटाइल का माहौल तैयार किया जा रहा है।
विशेष सचिव को बिजली वितरण खंड के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश सिंह और उद्यमियों ने बताया कि पार्क में 20 मेगावाट का विद्युत उपकेंद्र और सिकंदरपुर बिजलीघर से पार्क तक 14 किमी लंबी बिजली लाइन का 16 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर कानपुर निदेशालय को भेजा गया है।
टेक्सटाइल पार्क की देखरेख कर रहे रविभूषण अरोरा ने बताया कि सड़क के लिए नौ मीटर भूमि की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल ने दी। लोक निर्माण विभाग सात मीटर की सड़क बना रहा है। अतिरिक्त भूमि न मिलने से परेशानी हो रही है। सड़क के लिए जमीन की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि पार्क की भूमि पर भू-रिकॉर्ड मालिकों के नाम दर्ज होने के कारण परेशानी आ रही है। मुजफ्फरनगर जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त के माध्यम से भूमि की समस्या दूर की जाएगी। विशेष सचिव ने आश्वासन दिया कि डीएम अरविंद कुमार चौहान और जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त से मिलकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान उद्यमियों से संवाद किया, जिसमें उद्यमियों ने तमाम समस्याएं रखीं। इस दौरान हैंडलूम विभाग के निदेशक मनोज कांत गर्ग, सहायक निदेशक अनिल कुमार दीक्षित, गौरव गुप्ता, सार्थक, मनीष कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता रहे।
अब तक प्रदेश में आए 6000 करोड़ के प्रस्ताव
विशेष सचिव शेष मणि त्रिपाठी ने बताया कि अब तक प्रदेश में 6,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं। शासन भूमि उपलब्ध कराएगा ताकि उद्यम और कारोबार विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क की बहुत मांग है और औद्योगिक इकाइयों को ढाई सौ करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है। पार्क में एक औद्योगिक इकाई का काम शुरू हो चुका है और अगले साल अप्रैल 2027 तक पूरा टेक्सटाइल पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।
नाइजीरिया के कारीगर तैयार करेंगे कपड़े
रवि अरोरा ने बताया कि नाइजीरिया के कारीगरों से एमओयू किया गया है। पार्क में कपड़ों से खेल का सामान तैयार किया जाएगा। पार्क अगले साल तक चालू होने की उम्मीद है।
Trending Videos
शनिवार को विशेष सचिव लखनऊ से सीधे झिंझाना क्षेत्र के रोटन गांव में 27 एकड़ भूमि में बन रहे पार्क का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्क के चालू होने से 8–10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। मेरठ, बुलंदशहर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में टेक्सटाइल का माहौल तैयार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष सचिव को बिजली वितरण खंड के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश सिंह और उद्यमियों ने बताया कि पार्क में 20 मेगावाट का विद्युत उपकेंद्र और सिकंदरपुर बिजलीघर से पार्क तक 14 किमी लंबी बिजली लाइन का 16 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर कानपुर निदेशालय को भेजा गया है।
टेक्सटाइल पार्क की देखरेख कर रहे रविभूषण अरोरा ने बताया कि सड़क के लिए नौ मीटर भूमि की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल ने दी। लोक निर्माण विभाग सात मीटर की सड़क बना रहा है। अतिरिक्त भूमि न मिलने से परेशानी हो रही है। सड़क के लिए जमीन की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि पार्क की भूमि पर भू-रिकॉर्ड मालिकों के नाम दर्ज होने के कारण परेशानी आ रही है। मुजफ्फरनगर जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त के माध्यम से भूमि की समस्या दूर की जाएगी। विशेष सचिव ने आश्वासन दिया कि डीएम अरविंद कुमार चौहान और जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त से मिलकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान उद्यमियों से संवाद किया, जिसमें उद्यमियों ने तमाम समस्याएं रखीं। इस दौरान हैंडलूम विभाग के निदेशक मनोज कांत गर्ग, सहायक निदेशक अनिल कुमार दीक्षित, गौरव गुप्ता, सार्थक, मनीष कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता रहे।
अब तक प्रदेश में आए 6000 करोड़ के प्रस्ताव
विशेष सचिव शेष मणि त्रिपाठी ने बताया कि अब तक प्रदेश में 6,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं। शासन भूमि उपलब्ध कराएगा ताकि उद्यम और कारोबार विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क की बहुत मांग है और औद्योगिक इकाइयों को ढाई सौ करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है। पार्क में एक औद्योगिक इकाई का काम शुरू हो चुका है और अगले साल अप्रैल 2027 तक पूरा टेक्सटाइल पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।
नाइजीरिया के कारीगर तैयार करेंगे कपड़े
रवि अरोरा ने बताया कि नाइजीरिया के कारीगरों से एमओयू किया गया है। पार्क में कपड़ों से खेल का सामान तैयार किया जाएगा। पार्क अगले साल तक चालू होने की उम्मीद है।

शामली रोटन में टेक्सटाइल पार्क में जानकारी लेते विशेष सचिव व अन्य। संवाद
