{"_id":"690a4aab3e45fb6e520838c7","slug":"fertilizer-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-152826-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: सात हजार किसानों के लिए सिर्फ 500 कट्टे डीएपी, परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: सात हजार किसानों के लिए सिर्फ 500 कट्टे डीएपी, परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
झिंझाना। गेहूं की फसल की बुवाई को लेकर चौसाना में डीएपी खाद की भारी किल्लत ने किसानों को परेशान कर दिया है। मंगलवार को सहकारी समिति पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन सात हजार किसानों के लिए मात्र 500 कट्टे डीएपी खाद ही उपलब्ध कराए गए, जो चार घंटे में ही खत्म हो गए।
समिति ने तय किया कि किसी भी किसान को पांच कट्टों से अधिक खाद नहीं दी जाएगी, जबकि कई किसानों को तो सिर्फ एक-एक बोरा डीएपी ही मिल पाया। भीड़ इतनी अधिक थी कि शिकायतों और फोन कॉल्स से परेशान होकर समिति के सचिव और कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन तक स्विच ऑफ करने पड़े। समिति के सचिव विपिन कुमार ने बताया कि समिति पर करीब सात हजार किसान हैं, जिनकी कुल भूमि लगभग 30 हजार बीघा है। किसानों ने कहा ऐसे में 500 बोरे खाद ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं।
चार घंटे में खत्म स्टॉक, सैकड़ों किसान लौटे खाली हाथ
खाद वितरण में अव्यवस्था और कमी से किसानों में नाराजगी साफ झलकी। कामिल राणा को 45 बीघा पर पांच बोरे, छोटा को 30 बीघा पर दो बोरे खाद मिले, मास्टर शादाब को 40 बीघा के लिए 3कट्टे, जबकि कई किसानों को एक-एक बोरा डीएपी देकर लौटा दिया गया। वहीं सुधीर शर्मा, सोनू, मुस्ताक, निसार मुखिया, शब्बीर, उम्मेद, अफसर अली, धर्मवीर, बिन्नी और मेहेर सिंह जैसे सैकड़ों किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट गए।
Trending Videos
समिति ने तय किया कि किसी भी किसान को पांच कट्टों से अधिक खाद नहीं दी जाएगी, जबकि कई किसानों को तो सिर्फ एक-एक बोरा डीएपी ही मिल पाया। भीड़ इतनी अधिक थी कि शिकायतों और फोन कॉल्स से परेशान होकर समिति के सचिव और कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन तक स्विच ऑफ करने पड़े। समिति के सचिव विपिन कुमार ने बताया कि समिति पर करीब सात हजार किसान हैं, जिनकी कुल भूमि लगभग 30 हजार बीघा है। किसानों ने कहा ऐसे में 500 बोरे खाद ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार घंटे में खत्म स्टॉक, सैकड़ों किसान लौटे खाली हाथ
खाद वितरण में अव्यवस्था और कमी से किसानों में नाराजगी साफ झलकी। कामिल राणा को 45 बीघा पर पांच बोरे, छोटा को 30 बीघा पर दो बोरे खाद मिले, मास्टर शादाब को 40 बीघा के लिए 3कट्टे, जबकि कई किसानों को एक-एक बोरा डीएपी देकर लौटा दिया गया। वहीं सुधीर शर्मा, सोनू, मुस्ताक, निसार मुखिया, शब्बीर, उम्मेद, अफसर अली, धर्मवीर, बिन्नी और मेहेर सिंह जैसे सैकड़ों किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट गए।