{"_id":"690a500914738f646002a5b9","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-152872-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। पुलिस ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिला अध्यक्ष देवीदास जयंत और पूर्व सभासद इंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 1997 में कांधला के डाॅ. राजपाल से विजयपाल सैनी ने दुकान खरीदी थी। विजयपाल दुकान को खाली कराना चाह रहे थे, मगर राजपाल खाली नहीं कर रहे थे। इस मामले में राजपाल की हत्या कर दी गई थी। गुस्साए लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर कांधला में ही थाने पर हंगामा किया था और जाम लगा दिया था। मामले में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत और पूर्व सभासद इंद्रपाल सिंह समेत सैकड़ों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में दोनों के वारंट जारी हुए थे, मगर दोनों कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना कांधला पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी। न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने उनके विरुद्ध वारंट जारी किया था।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में देवीदास जयंत का कहना है कि मामले में फाइल नहीं मिलने के कारण कुछ समय से कोर्ट में नहीं जा पा रहे थे। कोर्ट से ही उन्हें जमानत मिल चुकी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, वर्ष 1997 में कांधला के डाॅ. राजपाल से विजयपाल सैनी ने दुकान खरीदी थी। विजयपाल दुकान को खाली कराना चाह रहे थे, मगर राजपाल खाली नहीं कर रहे थे। इस मामले में राजपाल की हत्या कर दी गई थी। गुस्साए लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर कांधला में ही थाने पर हंगामा किया था और जाम लगा दिया था। मामले में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत और पूर्व सभासद इंद्रपाल सिंह समेत सैकड़ों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में दोनों के वारंट जारी हुए थे, मगर दोनों कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना कांधला पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी। न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने उनके विरुद्ध वारंट जारी किया था।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में देवीदास जयंत का कहना है कि मामले में फाइल नहीं मिलने के कारण कुछ समय से कोर्ट में नहीं जा पा रहे थे। कोर्ट से ही उन्हें जमानत मिल चुकी है।