{"_id":"690a4d0be4d22309f9090ee8","slug":"cane-news-shamli-news-c-26-1-smrt1047-152829-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जिले की चीनी मिलों के सामने ‘नो केन’ का संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जिले की चीनी मिलों के सामने ‘नो केन’ का संकट
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत के साथ ही तकनीकी रुकावटों और गन्ने की कमी का संकट गहराने लगा है। पहले ही दिन जिले की दो प्रमुख चीनी मिलों में उत्पादन की रफ्तार उम्मीद से काफी धीमी रही। थानाभवन चीनी मिल ने जहां 77 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की, वहीं शामली चीनी मिल केवल 20 हजार क्विंटल तक ही सीमित रही।
थानाभवन चीनी मिल ने दो नवंबर को पूजन के साथ अपना पेराई सत्र शुरू किया था, लेकिन पर्याप्त गन्ना न आने के कारण मिल तीन नवंबर से ही नियमित रूप से संचालित हो पाई। पहले दिन यहां लगभग 77 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई।
वहीं, शामली स्थित अपर दोआब चीनी मिल (त्रिवेणी समूह) ने तीन नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे से पेराई सत्र शुरू किया। पहले ही दिन मिल को तकनीकी खराबी (नोकेन) का सामना करना पड़ा, जिससे मिल को करीब पांच घंटे तक बंद रखना पड़ा।
शामली चीनी मिल के यूनिट हेड संजय शर्मा ने बताया कि पहले दिन 20 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी, लेकिन नोकेन के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ। मंगलवार दोपहर बाद मिल को पुनः चालू कर दिया गया।
इसी बीच, जिले की तीसरी मिल ऊन चीनी मिल की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। डीसीओ रणजीत सिंह कुशवाहा ने बताया कि ऊन चीनी मिल आगामी सात नवंबर से अपना पेराई सत्र प्रारंभ करेगी। बुधवार को ऊन मिल द्वारा किसानों के लिए गन्ना इंडेंट जारी किया जाएगा। गन्ना किसान उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में सभी मिलें सुचारु रूप से चलें, जिससे समय पर गन्ना खरीद और भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सके।
Trending Videos
थानाभवन चीनी मिल ने दो नवंबर को पूजन के साथ अपना पेराई सत्र शुरू किया था, लेकिन पर्याप्त गन्ना न आने के कारण मिल तीन नवंबर से ही नियमित रूप से संचालित हो पाई। पहले दिन यहां लगभग 77 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शामली स्थित अपर दोआब चीनी मिल (त्रिवेणी समूह) ने तीन नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे से पेराई सत्र शुरू किया। पहले ही दिन मिल को तकनीकी खराबी (नोकेन) का सामना करना पड़ा, जिससे मिल को करीब पांच घंटे तक बंद रखना पड़ा।
शामली चीनी मिल के यूनिट हेड संजय शर्मा ने बताया कि पहले दिन 20 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी, लेकिन नोकेन के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ। मंगलवार दोपहर बाद मिल को पुनः चालू कर दिया गया।
इसी बीच, जिले की तीसरी मिल ऊन चीनी मिल की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। डीसीओ रणजीत सिंह कुशवाहा ने बताया कि ऊन चीनी मिल आगामी सात नवंबर से अपना पेराई सत्र प्रारंभ करेगी। बुधवार को ऊन मिल द्वारा किसानों के लिए गन्ना इंडेंट जारी किया जाएगा। गन्ना किसान उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में सभी मिलें सुचारु रूप से चलें, जिससे समय पर गन्ना खरीद और भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सके।