{"_id":"690a4db810a9340ca70a2fc8","slug":"farmer-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-152804-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: सीमा से नहीं जाने दिए धान से भरे वाहन, लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: सीमा से नहीं जाने दिए धान से भरे वाहन, लगा जाम
विज्ञापन
बिडौली पास हरियाणा यूपी बार्डर पर जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद
विज्ञापन
बिडौली। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकारों के बीच वार्ता न हो पाने के कारण किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी धान से भरे वाहन बार्डर पर ही फंसे रहे।
न तो किसान अपनी फसल को मंडी तक पहुंचा पा रहे हैं और न ही व्यापारी खरीदी गई उपज को हरियाणा की मंडियों में ले जा पा रहे हैं। दरअसल, पिछले नौ दिन से हरियाणा-यूपी सीमा बार्डर पर शामली और आसपास जिलों के धान से भरे वाहनों को रोका जा रहा है। इसके कारण यहां पर जाम लग रहा है। साथ ही किसानों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी धान के वाहनों को बाॅर्डर पर ही रोक दिया गया। पुलिस ने वाहनों को वापस लौटा दिया। ट्रक ड्राइवर इंतजार अली ने बताया कि ट्रक में चावल भरकर हिमाचल प्रदेश के लिए निकला था, लेकिन हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर रोक लगा दी गई है। दो दिन से ट्रक में ही बैठकर समय काटना पड़ रहा है।
वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक सलाम अहमद ने कहा कि ट्रॉली में चावल भरा है, जिसे लुधियाना लेकर जाना था लेकिन हरियाणा सरकार जाने नहीं दे रही है। दो दिन से बॉर्डर पर ही रुका हुआ हूं।
किसानों और व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही हरियाणा और यूपी सरकारें कोई ठोस निर्णय नहीं लेतीं, तो यह विवाद बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। फिलहाल, बॉर्डर पर खड़े वाहन और परेशान किसान-व्यापारी सरकारों से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Trending Videos
न तो किसान अपनी फसल को मंडी तक पहुंचा पा रहे हैं और न ही व्यापारी खरीदी गई उपज को हरियाणा की मंडियों में ले जा पा रहे हैं। दरअसल, पिछले नौ दिन से हरियाणा-यूपी सीमा बार्डर पर शामली और आसपास जिलों के धान से भरे वाहनों को रोका जा रहा है। इसके कारण यहां पर जाम लग रहा है। साथ ही किसानों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी धान के वाहनों को बाॅर्डर पर ही रोक दिया गया। पुलिस ने वाहनों को वापस लौटा दिया। ट्रक ड्राइवर इंतजार अली ने बताया कि ट्रक में चावल भरकर हिमाचल प्रदेश के लिए निकला था, लेकिन हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर रोक लगा दी गई है। दो दिन से ट्रक में ही बैठकर समय काटना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक सलाम अहमद ने कहा कि ट्रॉली में चावल भरा है, जिसे लुधियाना लेकर जाना था लेकिन हरियाणा सरकार जाने नहीं दे रही है। दो दिन से बॉर्डर पर ही रुका हुआ हूं।
किसानों और व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही हरियाणा और यूपी सरकारें कोई ठोस निर्णय नहीं लेतीं, तो यह विवाद बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। फिलहाल, बॉर्डर पर खड़े वाहन और परेशान किसान-व्यापारी सरकारों से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।