{"_id":"69235da707588469ee04a2f8","slug":"strike-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154243-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। कस्बे के जाट काॅलोनी, रेलवे रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला के नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। उन्होंने जिला सीएमओ कार्यालय से भी मामले की शिकायत करने की बात कही।
गर्भवती महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी 19 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने पहले कहा कि डिलीवरी सामान्य होगी, लेकिन बाद में ऑपरेशन की बात कही गई और उसके लिए पैसे जमा करने को कहा गया। आरोप है कि शनिवार को ऑपरेशन के बाद ही नवजात की मौत हो गई। परिजन यह भी दावा कर रहे हैं कि परिवार को धमकाया गया और गर्भवती महिला को जबरदस्ती छुट्टी दे दी गई।
परिजन सीएमओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन सीएमओ डॉ. अनिल कुमार से मिलने में असफल रहे। सोशल मीडिया पर परिवार द्वारा साझा किए गए वीडियो में मामले और कार्रवाई की मांग सामने आई है।
अस्पताल के संचालक गौरव मलिक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि यह एक रेफर केस था और बच्चा पहले ही पेट में मृत था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में किया गया था और अस्पताल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई। ऑपरेशन से पहले परिजनों से भी अनुमति ली गई थी।
Trending Videos
गर्भवती महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी 19 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने पहले कहा कि डिलीवरी सामान्य होगी, लेकिन बाद में ऑपरेशन की बात कही गई और उसके लिए पैसे जमा करने को कहा गया। आरोप है कि शनिवार को ऑपरेशन के बाद ही नवजात की मौत हो गई। परिजन यह भी दावा कर रहे हैं कि परिवार को धमकाया गया और गर्भवती महिला को जबरदस्ती छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन सीएमओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन सीएमओ डॉ. अनिल कुमार से मिलने में असफल रहे। सोशल मीडिया पर परिवार द्वारा साझा किए गए वीडियो में मामले और कार्रवाई की मांग सामने आई है।
अस्पताल के संचालक गौरव मलिक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि यह एक रेफर केस था और बच्चा पहले ही पेट में मृत था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में किया गया था और अस्पताल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई। ऑपरेशन से पहले परिजनों से भी अनुमति ली गई थी।