{"_id":"6956c46c65f68de312058610","slug":"11-players-selected-in-sub-junior-selection-trial-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116943-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सब जूनियर चयन ट्रायल में चयनित हुए 11 खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सब जूनियर चयन ट्रायल में चयनित हुए 11 खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में गोला फेंकता खिलाड़ी। - स्रोत: विभाग
विज्ञापन
श्रावस्ती। स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में बृहस्पतिवार को प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। मंडलीय ट्रायल के तहत 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
खेल विभाग की ओर से अयोध्या में छह व सात जनवरी को प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन हुआ।
गोला फेंक में ओमप्रकाश यादव, चक्का फेंक व लंबी कूद में शिव दर्शन द्विवेदी, चक्का फेंक में विजय कुमार यादव, 100 व 200 मीटर दौड़ में अरविंद गोस्वामी का चयन किया गया। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में पुष्कर प्रजापति, 200 मीटर दौड़ में हर्षित पाठक, 400 मीटर दौड़ में राहुल डी चौहान, 400 व 800 मीटर दौड़ में किशनलाल चयनित हुईं।
800 व 1500 मीटर दौड़ में शुभम वर्मा, 1500 व 2000 मीटर दौड़ में बॉबी कुमार राना व 200 मीटर दौड़ में सौरभ तिवारी का चयन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडलीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
Trending Videos
खेल विभाग की ओर से अयोध्या में छह व सात जनवरी को प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला फेंक में ओमप्रकाश यादव, चक्का फेंक व लंबी कूद में शिव दर्शन द्विवेदी, चक्का फेंक में विजय कुमार यादव, 100 व 200 मीटर दौड़ में अरविंद गोस्वामी का चयन किया गया। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में पुष्कर प्रजापति, 200 मीटर दौड़ में हर्षित पाठक, 400 मीटर दौड़ में राहुल डी चौहान, 400 व 800 मीटर दौड़ में किशनलाल चयनित हुईं।
800 व 1500 मीटर दौड़ में शुभम वर्मा, 1500 व 2000 मीटर दौड़ में बॉबी कुमार राना व 200 मीटर दौड़ में सौरभ तिवारी का चयन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडलीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
