{"_id":"6956c34f4974de12bf007446","slug":"took-oath-on-road-safety-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116953-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सड़क सुरक्षा की शपथ ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सड़क सुरक्षा की शपथ ली
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा की शपथ लेते डीएम व अन्य। - स्रोत: विभाग
विज्ञापन
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट परिसर में बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने अन्य अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ली। इसके साथ ही जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीएम ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें। मोटरसाइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से पालन करते हुए इसे सफल बनाएं। सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन विद्यालयों व नगरीय निकायों तथा ब्लॉकस्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर सीडीओ शाहिद अहमद, एआरटीओ विनीत कुमार मिश्र, यात्री कर अधिकारी महेश वर्मा व यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें। मोटरसाइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से पालन करते हुए इसे सफल बनाएं। सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन विद्यालयों व नगरीय निकायों तथा ब्लॉकस्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर सीडीओ शाहिद अहमद, एआरटीओ विनीत कुमार मिश्र, यात्री कर अधिकारी महेश वर्मा व यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम सहित अन्य मौजूद रहे।
