{"_id":"6956c22f56875b85fd09d6a6","slug":"taposthali-buzzing-with-tourists-on-new-year-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116948-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: नववर्ष पर पर्यटकों से गुलजार रही तपोस्थली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: नववर्ष पर पर्यटकों से गुलजार रही तपोस्थली
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को घूमते पर्यटक। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती/कटरा/इकौना। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली श्रावस्ती बृहस्पतिवार को पर्यटकों से गुलजार रही। कोई भगवान बुद्ध की प्रार्थना करता दिखा, तो कोई पार्क की क्यारियों में लगे फूलों को निहारता नजर आया। जिले के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की भीड़ दिखी।
नववर्ष के स्वागत के लिए लोगों ने पहले ही अपने पसंदीदा स्थलों का चुनाव कर लिया था। 31 दिसंबर को रात के 12 बजते ही जहां कई लोगों ने केक काटकर कर वर्ष 2026 का स्वागत किया, तो वहीं कुछ लोगों ने भोज का भी आयोजन किया। रात से ही मोबाइल पर शुभकामनाओं का संदेश भेजने का सिलसिला चल पड़ा।
बृहस्पतिवार सुबह कोई मंदिर में भगवान से नए वर्ष को सुखमय करने की प्रार्थना करता दिखा, तो कोई पार्कों व रमणीय स्थलों का पूरे उत्साह के साथ भ्रमण करता दिखा। हर कोई नववर्ष की खुशियों को अपने सगे-संबंधियों के साथ बांटने में व्यस्त दिखा।ज्यादातर लोग अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली श्रावस्ती में सहेट, महेट, अंगुलीमाल गुफा, ओड़ाझार टीला, भगवान संभवनाथ मंदिर व अन्य स्थलों का भ्रमण करते दिखे। बाबा विभूतिनाथ मंदिर, सोनपथरी आश्रम व सीताद्वार झील आदि स्थलों पर भी भीड़ दिखी।
ये बोले पर्यटक
लेह लद्दाख से आए पर्यटक टुनडुक प्रज्जों ने कहा कि वह नववर्ष की खुशियां मनाने के लिए श्रावस्ती आए हैं। नववर्ष पर भगवान बुद्ध की पूजा करके मन को असीम शांति मिली है। बहराइच, गोंडा व जिले के अन्य स्थानों से पहुंचे पर्यटकों ने तपोस्थली को खूब सराहा। लोगों ने बार-बार यहां आने की इच्छा जताई।
Trending Videos
नववर्ष के स्वागत के लिए लोगों ने पहले ही अपने पसंदीदा स्थलों का चुनाव कर लिया था। 31 दिसंबर को रात के 12 बजते ही जहां कई लोगों ने केक काटकर कर वर्ष 2026 का स्वागत किया, तो वहीं कुछ लोगों ने भोज का भी आयोजन किया। रात से ही मोबाइल पर शुभकामनाओं का संदेश भेजने का सिलसिला चल पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार सुबह कोई मंदिर में भगवान से नए वर्ष को सुखमय करने की प्रार्थना करता दिखा, तो कोई पार्कों व रमणीय स्थलों का पूरे उत्साह के साथ भ्रमण करता दिखा। हर कोई नववर्ष की खुशियों को अपने सगे-संबंधियों के साथ बांटने में व्यस्त दिखा।ज्यादातर लोग अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली श्रावस्ती में सहेट, महेट, अंगुलीमाल गुफा, ओड़ाझार टीला, भगवान संभवनाथ मंदिर व अन्य स्थलों का भ्रमण करते दिखे। बाबा विभूतिनाथ मंदिर, सोनपथरी आश्रम व सीताद्वार झील आदि स्थलों पर भी भीड़ दिखी।
ये बोले पर्यटक
लेह लद्दाख से आए पर्यटक टुनडुक प्रज्जों ने कहा कि वह नववर्ष की खुशियां मनाने के लिए श्रावस्ती आए हैं। नववर्ष पर भगवान बुद्ध की पूजा करके मन को असीम शांति मिली है। बहराइच, गोंडा व जिले के अन्य स्थानों से पहुंचे पर्यटकों ने तपोस्थली को खूब सराहा। लोगों ने बार-बार यहां आने की इच्छा जताई।
