{"_id":"6946f6cdb710cbd755012518","slug":"a-young-man-died-after-falling-from-the-roof-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116673-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: छत से गिरकर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: छत से गिरकर युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इकौना। तिलक नगर मोहल्ले में शुक्रवार रात साले के घर बरही कार्यक्रम में शामिल होने आए जीजा अनियंत्रित होकर घर की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। परिजनों ने उन्हें आननफानन सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना से बरही कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गईं।
इकौना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचलानगर निवासी जयप्रकाश जायसवाल (30) की ससुराल इकौना कस्बे के तिलक नगर मोहल्ले में है। जयप्रकाश बीते 10 साल से ससुर कंधई के घर के सामने ही किराए पर मकान लेकर रहते थे। शुक्रवार रात वह ससुराल में आयोजित बरही कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। परिजनों के मुताबिक छत की दूसरी मंजिल पर डीजे लगा हुआ था और सभी लोग डांस कर रहे थे।
इस दौरान जयप्रकाश नित्यक्रिया के लिए छत पर बने बाथरूम जाने के दौरान अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
Trending Videos
इकौना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचलानगर निवासी जयप्रकाश जायसवाल (30) की ससुराल इकौना कस्बे के तिलक नगर मोहल्ले में है। जयप्रकाश बीते 10 साल से ससुर कंधई के घर के सामने ही किराए पर मकान लेकर रहते थे। शुक्रवार रात वह ससुराल में आयोजित बरही कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। परिजनों के मुताबिक छत की दूसरी मंजिल पर डीजे लगा हुआ था और सभी लोग डांस कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जयप्रकाश नित्यक्रिया के लिए छत पर बने बाथरूम जाने के दौरान अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
