{"_id":"6946f65ed4c8c7ad9303518a","slug":"ssbs-foundation-day-celebrated-with-great-pomp-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116677-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: धूमधाम से मनाया एसएसबी का स्थापना दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: धूमधाम से मनाया एसएसबी का स्थापना दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
एसएसबी मुख्यालय पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते बच्चे।- स्रोत: एसएसबी
विज्ञापन
श्रावस्ती। एसएसबी 62वीं वाहिनी का 62वां स्थापना दिवस शनिवार को वाहिनी मुख्यालय भिनगा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम अश्विनी पांडेय व विशिष्ट अतिथि एसपी राहुल भाटी रहे।
समारोह की शुरूआत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य से की गई। कलाकारों ने भांगड़ा, मराठी लेजिम, बिहू आदि व बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी रेस, टॉफी रेस, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी आदि का भी आयोजन किया गया।
समारोह में मौजूद अधिकारियों, जवानों, संदीक्षा सदस्यों, अतिथियों आदि के लिए बडा खाने का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमा सुरक्षा के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस दौरान द्वितीय कुमार अधिकारी ललेंद्र रत्नाकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
समारोह की शुरूआत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य से की गई। कलाकारों ने भांगड़ा, मराठी लेजिम, बिहू आदि व बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी रेस, टॉफी रेस, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी आदि का भी आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह में मौजूद अधिकारियों, जवानों, संदीक्षा सदस्यों, अतिथियों आदि के लिए बडा खाने का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमा सुरक्षा के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस दौरान द्वितीय कुमार अधिकारी ललेंद्र रत्नाकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
