{"_id":"6945a12bdece62780d0b5458","slug":"fog-rained-in-the-form-of-drops-icy-wind-chilled-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116654-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: बूंद बनकर बरसा कोहरा, बर्फीली हवा ने ठिठुराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: बूंद बनकर बरसा कोहरा, बर्फीली हवा ने ठिठुराया
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
घने कोहरे में हेडलाइट जलाकर जाता बाइक सवार।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। तराई में शुक्रवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। बृहस्पतिवार रात से ही घना कोहरा छाया रहा, जो शुक्रवार सुबह से शाम तक बूंद बनकर बरसता रहा। ऐसे में लोग ठिठुरते नजर आए। छात्रों को भी कड़ाके की ठंड में विद्यालय जाना पड़ा।
जिले में तीन दिन से लगातार चल रही पछुआ हवा ने शुक्रवार को और अधिक ठंड बढ़ा दी। शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान लगभग पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवा चली, जिसके चलते पूरे दिन तराईवासी अलाव व हीटर से चिपके नजर आए।
सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी कम दिखी। सबसे अधिक समस्या बच्चों को विद्यालय जाने में हुई। हालांकि विभाग की ओर से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलाई गईं, किंतु इससे कोई विशेष असर देखने को नहीं मिला। पूरे दिन धूप न निकलने से लोग शीतलहरी का प्रकोप झेलते दिखे।
स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत
बढ़ते ठंड को देखते हुए डॉ. एके सिंह ने मरीजों को सर्दी से बचने की सलाह दी। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। गर्म कपड़े पहन कर रखें। सुबह गुनगुने पानी से स्नान करें, साथ ही ठंडे व बासी खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
वाहन चलाते समय रखें ध्यान
बूंद बनकर बरस रहे कोहरे से सड़क फिसलनभरी हो जाती हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका अधिक बढ़ जाती है। इसलिए वाहनों की रफ्तार कम रखें। कोहरा होने पर वाहन की लाइट जलाकर रखें। सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। साथ ही बाइक चलाते समय नाक व कान को ढककर रखें।
Trending Videos
जिले में तीन दिन से लगातार चल रही पछुआ हवा ने शुक्रवार को और अधिक ठंड बढ़ा दी। शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान लगभग पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवा चली, जिसके चलते पूरे दिन तराईवासी अलाव व हीटर से चिपके नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी कम दिखी। सबसे अधिक समस्या बच्चों को विद्यालय जाने में हुई। हालांकि विभाग की ओर से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलाई गईं, किंतु इससे कोई विशेष असर देखने को नहीं मिला। पूरे दिन धूप न निकलने से लोग शीतलहरी का प्रकोप झेलते दिखे।
स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत
बढ़ते ठंड को देखते हुए डॉ. एके सिंह ने मरीजों को सर्दी से बचने की सलाह दी। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। गर्म कपड़े पहन कर रखें। सुबह गुनगुने पानी से स्नान करें, साथ ही ठंडे व बासी खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
वाहन चलाते समय रखें ध्यान
बूंद बनकर बरस रहे कोहरे से सड़क फिसलनभरी हो जाती हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका अधिक बढ़ जाती है। इसलिए वाहनों की रफ्तार कम रखें। कोहरा होने पर वाहन की लाइट जलाकर रखें। सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। साथ ही बाइक चलाते समय नाक व कान को ढककर रखें।
