{"_id":"694599830b2136e42b01a036","slug":"hraddha-amita-and-rinku-won-in-essay-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116634-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: निबंध में श्रद्धा, अमिता व रिंकू ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: निबंध में श्रद्धा, अमिता व रिंकू ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।- स्रोत: विद्यालय
विज्ञापन
श्रावस्ती/गिरंट बाजार/कटरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर शुक्रवार को तहसील स्तरीय निबंध व काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भिनगा में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में श्रद्धा शुक्ला व जमुनहा क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में अमिता यादव व इकौना के रिंकू ने बाजी मारी। काव्यपाठ सत्र में भी छात्रों ने अपनी रचनाएं सुनाईं।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व सुशासन विषय पर तहसील स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा की श्रद्वा शुक्ला को प्रथम, नवोदय विद्यालय के रजनीश को द्वितीय तथा राजकीय हाईस्कूल टंगपसरी के अखिलेश कश्यप को तृतीय स्थान मिला।
काव्यपाठ सत्र में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ीं। इसी तरह जमुनहा क्षेत्र की प्रतियोगिता लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज वीरगंज में आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय की ही अमिता यादव प्रथम, आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा की अंशिका यादव द्वितीय व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज की छाया मोदनवाल को तृतीय स्थान मिला। काव्य पाठ में निहारिका सिंह प्रथम, शिवानी त्रिपाठी द्वितीय व नितीश वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह इकौना क्षेत्र की प्रतियोगिता चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में रिंकू पाल प्रथम, पूजा तिवारी द्वितीय व दीपांशु पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। काव्यपाठ स्पर्धा में मोनिका शुक्ला प्रथम, दीपांशु पांडेय द्वितीय व लाजो बानो तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, अवधेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार द्विवेदी व अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व सुशासन विषय पर तहसील स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा की श्रद्वा शुक्ला को प्रथम, नवोदय विद्यालय के रजनीश को द्वितीय तथा राजकीय हाईस्कूल टंगपसरी के अखिलेश कश्यप को तृतीय स्थान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
काव्यपाठ सत्र में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ीं। इसी तरह जमुनहा क्षेत्र की प्रतियोगिता लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज वीरगंज में आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय की ही अमिता यादव प्रथम, आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा की अंशिका यादव द्वितीय व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज की छाया मोदनवाल को तृतीय स्थान मिला। काव्य पाठ में निहारिका सिंह प्रथम, शिवानी त्रिपाठी द्वितीय व नितीश वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह इकौना क्षेत्र की प्रतियोगिता चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में रिंकू पाल प्रथम, पूजा तिवारी द्वितीय व दीपांशु पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। काव्यपाठ स्पर्धा में मोनिका शुक्ला प्रथम, दीपांशु पांडेय द्वितीय व लाजो बानो तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, अवधेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार द्विवेदी व अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
