{"_id":"69459b1231331dd566059130","slug":"main-samvay-defeated-g-samvay-in-badminton-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116653-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: मुख्य समवाय ने बैडमिंटन में जी समवाय को दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: मुख्य समवाय ने बैडमिंटन में जी समवाय को दी शिकस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
एसएसबी मुख्यालय पर वालीबॉल मैच खेलते जवान। - स्रोत: एसएसबी
विज्ञापन
श्रावस्ती। एसएसबी 62वीं वाहिनी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एसएसबी मुख्यालय भिनगा में वॉलीबाल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबाल के सेमीफाइल मुकाबले में एसएसबी मुख्य समवाय ने जी समवाय को और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में जी समवाय की टीम को शिकस्त दी।
कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। एसएसबी जी समवाय व मुख्य समवाय के बीच खेले गए वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गजब का उत्साह दिखाया और काफी देर तक मुकाबला बराबरी पर रहा।
रोमांचक मुकाबले के अंतिम छड़ों में मुख्य समवाय ने जी समवाय को 2–0 से पराजित कर दिया। बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य समवाय ने लगातार दो सेटों में जी समवाय को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
Trending Videos
कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। एसएसबी जी समवाय व मुख्य समवाय के बीच खेले गए वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गजब का उत्साह दिखाया और काफी देर तक मुकाबला बराबरी पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोमांचक मुकाबले के अंतिम छड़ों में मुख्य समवाय ने जी समवाय को 2–0 से पराजित कर दिया। बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य समवाय ने लगातार दो सेटों में जी समवाय को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
