{"_id":"6865cfd5114455bcce042d6b","slug":"an-old-man-injured-in-a-road-accident-died-during-treatment-shravasti-news-c-104-1-srv1002-112415-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: मार्ग दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: मार्ग दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 03 Jul 2025 06:03 AM IST
विज्ञापन


गिरंट बाजार (श्रावस्ती)। बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर निवासी नईमुल्ला (60) साइकिल से हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम बभनपुरवा रिश्तेदारी में आए थे। मंगलवार को वह साइकिल से ही गिरंट बाजार की ओर जा रहे थे। इसी बीच जमुनही गांव के निकट सामने से आ रहे ग्राम मिर्जापुर निवासी संदीप (20) की बाइक से नईमुल्ला की साइकिल टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। वहां पर इलाज के दौरान नईमुल्ला की मौत हो गई। चिकित्सकों ने इसकी जानकारी मल्हीपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल
श्रावस्ती। मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे बाले निवासी गौस मोहम्मद (50) बुधवार को बाइक से भिनगा आ रहे थे। साथ ही बाइक पर उसकी पत्नी जन्नतुल (45) भी थीं। भिनगा राजपुर मार्ग पर भिनगा जंगल में सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों मार्ग किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी वाहन से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। वहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल
श्रावस्ती। मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे बाले निवासी गौस मोहम्मद (50) बुधवार को बाइक से भिनगा आ रहे थे। साथ ही बाइक पर उसकी पत्नी जन्नतुल (45) भी थीं। भिनगा राजपुर मार्ग पर भिनगा जंगल में सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों मार्ग किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी वाहन से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। वहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन