{"_id":"695571f317ee3497270e86f6","slug":"bills-not-deposited-due-to-server-problem-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116932-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सर्वर की समस्या से नहीं जमा हुए बिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सर्वर की समस्या से नहीं जमा हुए बिल
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
गिलौला में विद्युत बिल राहत योजना के तहत बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ता। -संवाद
विज्ञापन
गिलौला। शासन द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल राहत योजना के अंतिम दिन बुधवार सुबह भारी संख्या में उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और लाइन लगा ली। घंटों लाइन लगाने के बाद सर्वर की समस्या के चलते उनका बिल जमा नहीं हो सका। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी आशीष कुमार ने लोगों को शांत करवाया।
बिजली बिल राहत योजना के तहत सरकार बकायेदारों को भारी छूट दे रही है। बुधवार को योजना के प्रथम चरण के आखिरी दिन भारी संख्या में क्षेत्रीय उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र पहुंचे। सैकड़ों उपभोक्ता सुबह से शाम पांच बजे तक लाइन लगाकर खड़े रहे, लेकिन उनका बिल जमा नहीं हो सका।
इससे योजना के लाभ से वंचित होने की आशंका में उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख बिजली कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि वे लोग एक सप्ताह से उपकेंद्र की दौड़ लगा रहे हैं और घंटों लाइन लगाने के बाद मायूस होकर लौट जाना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उपकेंद्र से एसडीओ नदारद रहते हैं और कर्मचारी सर्वर की बात कहकर टरका देते हैं।
शाम लगभग चार बजे उपकेंद्र पहुंचे एसडीओ प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर चल रहे हैं, उन्हें भी देखना रहता है। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे तक काउंटर चलेगा। उपभोक्ता अपना बिल जमा करवा सकते हैं।
Trending Videos
बिजली बिल राहत योजना के तहत सरकार बकायेदारों को भारी छूट दे रही है। बुधवार को योजना के प्रथम चरण के आखिरी दिन भारी संख्या में क्षेत्रीय उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र पहुंचे। सैकड़ों उपभोक्ता सुबह से शाम पांच बजे तक लाइन लगाकर खड़े रहे, लेकिन उनका बिल जमा नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे योजना के लाभ से वंचित होने की आशंका में उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख बिजली कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि वे लोग एक सप्ताह से उपकेंद्र की दौड़ लगा रहे हैं और घंटों लाइन लगाने के बाद मायूस होकर लौट जाना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उपकेंद्र से एसडीओ नदारद रहते हैं और कर्मचारी सर्वर की बात कहकर टरका देते हैं।
शाम लगभग चार बजे उपकेंद्र पहुंचे एसडीओ प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर चल रहे हैं, उन्हें भी देखना रहता है। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे तक काउंटर चलेगा। उपभोक्ता अपना बिल जमा करवा सकते हैं।
