{"_id":"695572879dc76e34470e0f5a","slug":"married-womans-dead-body-found-floating-in-canal-on-sixth-day-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116919-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: छठे दिन नहर में उतराता मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: छठे दिन नहर में उतराता मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
बाबूपुरवा के पास नहर में का शव मिलने के बाद रोते-बिलखते परिजन। - संवाद
विज्ञापन
तुलसीपुर। ग्राम पंचायत चंदरखा बुजुर्ग के मजरा कोरीपुरवा निवासी रुकसार बेगम (25) का शव बुधवार सुबह घटना स्थल से पांच किमी दूर बाबूपुरवा गांव के पास उतराता मिला। थाना प्रभारी बिशुनदेव पांडेय ने शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर रुकसार के नहर में कूदने का आरोप लगाया है।
रुकसार के मामा अनवार ने बताया कि तीन साल पहले उमेशपुरवा निवासी अरमान के साथ रुकसार का निकाह हुआ था। एक साल तक अरमान ने उसके साथ मारपीट की और किसी तरह अपने घर पर रखा। एक साल बाद ही उसे घर से भगा दिया, जिसके बाद से रुकसार अपने मायके में रह रही थी।
इस संबंध में उन लोगों ने दो-तीन बार थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। घटना वाले दिन शुक्रवार को भी फोन पर अरमान ने रुकसार से गाली-गलौज की थी, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
रुकसार के मामा अनवार ने बताया कि तीन साल पहले उमेशपुरवा निवासी अरमान के साथ रुकसार का निकाह हुआ था। एक साल तक अरमान ने उसके साथ मारपीट की और किसी तरह अपने घर पर रखा। एक साल बाद ही उसे घर से भगा दिया, जिसके बाद से रुकसार अपने मायके में रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में उन लोगों ने दो-तीन बार थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। घटना वाले दिन शुक्रवार को भी फोन पर अरमान ने रुकसार से गाली-गलौज की थी, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
