{"_id":"695573e649e7ffb62d00de92","slug":"take-children-on-a-tour-of-buddha-theme-park-dm-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116928-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"बच्चों को कराएं बुद्धा थीम पार्क का भ्रमण : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बच्चों को कराएं बुद्धा थीम पार्क का भ्रमण : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। डीएम अश्विनी कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुई। इसमें डीएम ने बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित बुद्धा थीम पार्क के संचालन व रख-रखाव की जिम्मेदारी शासन द्वारा गठित समिति जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा करने का निर्देश दिया।
बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बुद्धा थीम पार्क में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, बुद्धा गैलरी, लाइट एंड साउंड शो आदि की व्यवस्था है। परियोजना के तहत निर्मित कैफेटेरिया व दुकानों का संचालन टेंडर के माध्यम से सक्षम फर्म का चयन करते हुए कराएं।
कहा कि कैंपस में निर्मित लाइट एवं साउंड शो का प्रतिदिन संचालन सुनिश्चित करें और थीम पार्क में निर्मित समस्त परिसम्पत्तियों का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करवाएं। डीएम ने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बुद्धा थीम पार्क का भी भ्रमण करवाएं और लाइट एंड साउंड शो अवश्य दिखाएं।
आगे निर्देश दिए कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर बुद्धा गैलरी में भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित विशिष्ट कलाकृतियों को भी रखवाएं। श्रावस्ती की डाक्यूमेंट्री व कॉफी टेबल बुक का प्रस्ताव तैयार कराकर बजट स्वीकृति के लिए शासन से पत्राचार करें।
बैठक में सीडीओ शाहिद अहमद, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्र व सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बुद्धा थीम पार्क में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, बुद्धा गैलरी, लाइट एंड साउंड शो आदि की व्यवस्था है। परियोजना के तहत निर्मित कैफेटेरिया व दुकानों का संचालन टेंडर के माध्यम से सक्षम फर्म का चयन करते हुए कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि कैंपस में निर्मित लाइट एवं साउंड शो का प्रतिदिन संचालन सुनिश्चित करें और थीम पार्क में निर्मित समस्त परिसम्पत्तियों का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करवाएं। डीएम ने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बुद्धा थीम पार्क का भी भ्रमण करवाएं और लाइट एंड साउंड शो अवश्य दिखाएं।
आगे निर्देश दिए कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर बुद्धा गैलरी में भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित विशिष्ट कलाकृतियों को भी रखवाएं। श्रावस्ती की डाक्यूमेंट्री व कॉफी टेबल बुक का प्रस्ताव तैयार कराकर बजट स्वीकृति के लिए शासन से पत्राचार करें।
बैठक में सीडीओ शाहिद अहमद, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्र व सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
