{"_id":"696fd9ecac4b7af902082f42","slug":"bulldozer-roared-on-illegal-shrine-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117409-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: अवैध मजार पर गरजा बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: अवैध मजार पर गरजा बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
बेलहरी गांव में बुलडोर से ढहाया गया मजार।- स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
श्रावस्ती। सिरसिया क्षेत्र के बेलहरी गांव में पट्टे की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से मजार का निर्माण करा दिया था। इस पर पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर से मजार को ढहा दिया।
बेलहरी गांव में स्थित बंजर भूमि पर पेरा बाबा की समाधि बनी थी। समय बीतने के साथ ही भूमि का गांव के ही रामप्रसाद, देवतादीन, मंशाराम व बड़कई के नाम से पट्टा कर दिया गया था। इसी भूमि पर सिरसिया निवासी शरीफ की ओर से मजार का निर्माण लंबे अरसे से कराया जा रहा था। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सिरसिया पुलिस से शिकायत की।
इस पर एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज व सीओ सतीश शर्मा ने मंगलवार को जांच की, साथ ही लेखपाल को भूमि पैमाइश कराने का निर्देश दिया। भूमि पैमाइश के दौरान पीड़ितों की भूमि पर मजार का निर्माण पाया गया।
इस पर प्रशासन की ओर से मंगलवार को नायब तहसीलदार शुभम तिवारी व थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय की मौजूदगी में मजार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। लेखपाल कृष्ण चंद्र मिश्रा ने बताया कि भूमि को पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
Trending Videos
बेलहरी गांव में स्थित बंजर भूमि पर पेरा बाबा की समाधि बनी थी। समय बीतने के साथ ही भूमि का गांव के ही रामप्रसाद, देवतादीन, मंशाराम व बड़कई के नाम से पट्टा कर दिया गया था। इसी भूमि पर सिरसिया निवासी शरीफ की ओर से मजार का निर्माण लंबे अरसे से कराया जा रहा था। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सिरसिया पुलिस से शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज व सीओ सतीश शर्मा ने मंगलवार को जांच की, साथ ही लेखपाल को भूमि पैमाइश कराने का निर्देश दिया। भूमि पैमाइश के दौरान पीड़ितों की भूमि पर मजार का निर्माण पाया गया।
इस पर प्रशासन की ओर से मंगलवार को नायब तहसीलदार शुभम तिवारी व थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय की मौजूदगी में मजार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। लेखपाल कृष्ण चंद्र मिश्रा ने बताया कि भूमि को पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
