{"_id":"696fdec2e046b26e63095e9b","slug":"family-is-the-first-school-of-culture-ajay-shravasti-news-c-98-1-bhr1003-143134-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"परिवार ही संस्कार की पहली पाठशाला : अजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिवार ही संस्कार की पहली पाठशाला : अजय
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फखरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर फखरपुर खंड के जनकपुर में मंगलवार को विराट हिंदू सम्मेलन एवं समरसता सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक अजय रहे। मुख्य अतिथि स्वामी विष्णु देवाचार्य महाराज तथा विशिष्ट के अतिथि राम बाल्मीक रहे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता अजय ने कहा कि स्वयंसेवक समाज के सभी क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहकर मां भारती का यशोगान कर रहे हैं। समस्त हिंदुओं को जाति के भेदभाव से मुक्त होकर एक सूत्र में बांधना होगा। कुटुंब प्रबोधन को अपनाकर परिवार ही संस्कार की पहली पाठशाला है। इसे पुनः जागृत करना होगा। कार्यक्रम का संचालन सौरभ अवस्थी ने किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गौरव वर्मा, संघचालक कृष्णानंद शुक्ला, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद यादव, बजरंगबली वर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, प्रदीप पांडेय, श्यामजी त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, कृष्ण किंकर सिंह, भीखाराम यादव, मंजू सिंह तथा राजमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सम्मेलन में मुख्य वक्ता अजय ने कहा कि स्वयंसेवक समाज के सभी क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहकर मां भारती का यशोगान कर रहे हैं। समस्त हिंदुओं को जाति के भेदभाव से मुक्त होकर एक सूत्र में बांधना होगा। कुटुंब प्रबोधन को अपनाकर परिवार ही संस्कार की पहली पाठशाला है। इसे पुनः जागृत करना होगा। कार्यक्रम का संचालन सौरभ अवस्थी ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गौरव वर्मा, संघचालक कृष्णानंद शुक्ला, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद यादव, बजरंगबली वर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, प्रदीप पांडेय, श्यामजी त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, कृष्ण किंकर सिंह, भीखाराम यादव, मंजू सिंह तथा राजमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
