{"_id":"6924b57c6f0c24f76e00a1fe","slug":"garbage-disposal-centers-gates-missing-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115960-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: कूड़ा निस्तारण केंद्रों के गेट नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: कूड़ा निस्तारण केंद्रों के गेट नदारद
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
मनवरिया भोझा में बना कूड़ा निस्तारण केंद्र। - संवाद
विज्ञापन
गिरंट बाजार। विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए कूड़ा निस्तारण केंद्र बदहाल हैं। कई केंद्रों का गेट ही नदारद हो गया है, तो कुछ की दीवार व टिनशेड जर्जर हो गए हैं।
ऐसा तब है, जब कूड़ा निस्तारण केंद्रों को गांव से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कूड़ों को पृथक करने व उनसे खाद बनाने की योजना है। यही नहीं, कूड़े से निकलने वाले लोहा, प्लास्टिक व खाद को बेचकर ग्राम पंचायत की आय में भी इजाफा करना है, लेकिन ये सब कागजों तक सीमित होकर रह गए हैं।
गांवों में साफ-सफाई करने व कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी पाने वाले सफाईकर्मी अधिकारियों के कार्यालय व आवास पर चाकरी करते हैं, इससे गांवों में गंदगी की बयार बह रही है। प्रस्तुत है पड़ताल करती एक रिपोर्ट...
जमुनहा विकासखंड की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट के लिहारे भट्टा के पास बने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ताला लटकता नजर आया। केंद्र के पीछे की दीवार जर्जर मिली और अंदर सूअर घूमते मिले। इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण केंद्र के बाहर कूड़े का ढेर लगा है, जिससे दुर्गंध आती रही।
गिलौला विकासखंड की ग्राम पंचायत रतनापुर में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र का गेट नदारद मिला। केंद्र पूरी तरह खाली मिला और कहीं भी कूड़ा नहीं दिखा। जब गांव की पड़ताल की गई तो जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा मिला और दुर्गंध आती रही। गांव निवासी नरेश व ललई आदि ने बताया कि कोई कूड़ा उठाने नहीं आता है।
जमुनहा विकासखंड के तिवारी गांव में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र का भी गेट नदारद मिला। केंद्र तो खाली रहा, लेकिन आसपास गंदगी दिखी। यही नहीं, गांव के अंदर भी गंदगी के ढेर मिले। ग्रामीणों ने बताया कि बनने के बाद से ही कूड़ा निस्तारण केंद्र का संचालन नहीं हुआ, कूड़ा उठाने कोई भी नहीं आता है।
जमुनहा विकासखंड की ग्राम पंचायत मनवरिया भोजा में बना कूड़ा निस्तारण केंद्र जर्जर हालत में मिला। गेट नदारद रहा और पीछे का टिनशेड भी उजड़ा मिला। केंद्र की दीवार भी जर्जर मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में साफ-सफाई करने कोई भी नहीं आता है, कूड़ा उठाने की बात ही दूभर है।
-- वर्जन--
सभी निस्तारण केंद्रों में कूड़ा डालने व गांव में नियमित सफाई का आदेश है। अगर कहीं लापरवाही बरती जा रही है, तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
-वीरेंद्र सिंह, बीडीओ चित्तौरा
Trending Videos
ऐसा तब है, जब कूड़ा निस्तारण केंद्रों को गांव से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कूड़ों को पृथक करने व उनसे खाद बनाने की योजना है। यही नहीं, कूड़े से निकलने वाले लोहा, प्लास्टिक व खाद को बेचकर ग्राम पंचायत की आय में भी इजाफा करना है, लेकिन ये सब कागजों तक सीमित होकर रह गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों में साफ-सफाई करने व कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी पाने वाले सफाईकर्मी अधिकारियों के कार्यालय व आवास पर चाकरी करते हैं, इससे गांवों में गंदगी की बयार बह रही है। प्रस्तुत है पड़ताल करती एक रिपोर्ट...
जमुनहा विकासखंड की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट के लिहारे भट्टा के पास बने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ताला लटकता नजर आया। केंद्र के पीछे की दीवार जर्जर मिली और अंदर सूअर घूमते मिले। इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण केंद्र के बाहर कूड़े का ढेर लगा है, जिससे दुर्गंध आती रही।
गिलौला विकासखंड की ग्राम पंचायत रतनापुर में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र का गेट नदारद मिला। केंद्र पूरी तरह खाली मिला और कहीं भी कूड़ा नहीं दिखा। जब गांव की पड़ताल की गई तो जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा मिला और दुर्गंध आती रही। गांव निवासी नरेश व ललई आदि ने बताया कि कोई कूड़ा उठाने नहीं आता है।
जमुनहा विकासखंड के तिवारी गांव में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र का भी गेट नदारद मिला। केंद्र तो खाली रहा, लेकिन आसपास गंदगी दिखी। यही नहीं, गांव के अंदर भी गंदगी के ढेर मिले। ग्रामीणों ने बताया कि बनने के बाद से ही कूड़ा निस्तारण केंद्र का संचालन नहीं हुआ, कूड़ा उठाने कोई भी नहीं आता है।
जमुनहा विकासखंड की ग्राम पंचायत मनवरिया भोजा में बना कूड़ा निस्तारण केंद्र जर्जर हालत में मिला। गेट नदारद रहा और पीछे का टिनशेड भी उजड़ा मिला। केंद्र की दीवार भी जर्जर मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में साफ-सफाई करने कोई भी नहीं आता है, कूड़ा उठाने की बात ही दूभर है।
सभी निस्तारण केंद्रों में कूड़ा डालने व गांव में नियमित सफाई का आदेश है। अगर कहीं लापरवाही बरती जा रही है, तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
-वीरेंद्र सिंह, बीडीओ चित्तौरा