{"_id":"69615c7754a05b5e69009f2a","slug":"hard-work-done-in-the-right-direction-brings-benefits-bhanwaranand-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117124-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"सही दिशा में की गई मेहनत से मिलता है लाभ : भंवरानंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सही दिशा में की गई मेहनत से मिलता है लाभ : भंवरानंद
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
जेतवन विहार में प्रार्थना करते कंबोडिया के अनुयायी।- संवाद
विज्ञापन
कटरा। बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती शुक्रवार को कंबोडिया से आए अनुयायियों के 40 सदस्यीय दल से गुलजार रही। सभी ने बौद्ध भिक्षु भंवरानंद के नेतृत्व में पारंपरिक तरीके से जेतवन विहार की परिक्रमा कर पूजन-अर्चन किया। इस दौरान बौद्ध सभा का भी आयोजन किया गया।
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु भंवरानंद ने कहा कि सही दिशा में मेहनत करने व धैर्य रखने से हमें उचित लाभ मिलता है। गलत दिशा में परिश्रम करने से उसका लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि जमीन में पानी की खोज करने के लिए एक युवक ने गड्ढा खोदना शुरू किया। युवक ने काफी मेहनत कर गड्ढा खोदा, लेकिन कुछ ही देर में उसका धैर्य जवाब दे गया।
उसने दूसरे स्थान पर गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। ऐसा करते-करते उसने कई गड्ढे खोद डाले, लेकिन पानी नहीं मिला, जबकि पहले गड्ढे की खोदाई के दौरान अगर वह धैर्य रखता और थोड़ी खोदाई और करता, तो उसे वहीं पानी मिल जाता। व्यक्ति को परिश्रम करने के साथ धैर्य भी रखना चाहिए।
सभा के बादअनुयायियों ने शिवली स्तूप, कौशांबी कुटी, संघारंभ बुद्ध विहार, संघमित्रा कुटी, राहुल कुटी, सूर्यकुंड, कच्ची कुटी, पक्की कुटी आदि का भ्रमण कर उनके इतिहास की जानकारी ली।
Trending Videos
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु भंवरानंद ने कहा कि सही दिशा में मेहनत करने व धैर्य रखने से हमें उचित लाभ मिलता है। गलत दिशा में परिश्रम करने से उसका लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि जमीन में पानी की खोज करने के लिए एक युवक ने गड्ढा खोदना शुरू किया। युवक ने काफी मेहनत कर गड्ढा खोदा, लेकिन कुछ ही देर में उसका धैर्य जवाब दे गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने दूसरे स्थान पर गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। ऐसा करते-करते उसने कई गड्ढे खोद डाले, लेकिन पानी नहीं मिला, जबकि पहले गड्ढे की खोदाई के दौरान अगर वह धैर्य रखता और थोड़ी खोदाई और करता, तो उसे वहीं पानी मिल जाता। व्यक्ति को परिश्रम करने के साथ धैर्य भी रखना चाहिए।
सभा के बादअनुयायियों ने शिवली स्तूप, कौशांबी कुटी, संघारंभ बुद्ध विहार, संघमित्रा कुटी, राहुल कुटी, सूर्यकुंड, कच्ची कुटी, पक्की कुटी आदि का भ्रमण कर उनके इतिहास की जानकारी ली।