प्रेमी की सनक: डीजे बुकिंग से शुरू प्रेम कहानी बनी खूनी दास्तान...प्रेमिका की बेरहमी से हत्या; बयां किया मंजर
श्रावस्ती में डीजे बुकिंग से शुरू हुआ प्रेम संबंध खूनी अंजाम तक पहुंच गया। प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज प्रेमी ने आंगन में सो रही युवती की बेरहमी से हत्या कर दी।
विस्तार
श्रावस्ती के थाना सिरसिया क्षेत्र के ग्राम बरगदवा में एक जनवरी की रात प्रेमिका सुनीता की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनीता के कथित प्रेमी आकाश कशौधन निवासी जोखवा बाजार, थाना सिरसिया को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल सरिया का एक टुकड़ा व लकड़ी का एक टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
डीजे बुकिंग के दौरान हुई थी मुलाकात, प्रेम संबंध में बदली
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आकाश कशौधन ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व ग्राम बरगदवा में डीजे बुकिंग के दौरान उसकी मुलाकात सुनीता से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आकाश सुनीता से शादी करना चाहता था और उसने उस पर काफी धन भी खर्च किया था।
शादी की बात और शक बना हत्या का कारण
कुछ समय बाद आकाश को जानकारी मिली कि सुनीता अन्य युवकों से भी बातचीत कर रही है और उसकी शादी कहीं और तय की जा रही है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
लगभग 20 दिन पूर्व पुणे में रहते हुए आकाश को गांव के लड़कों से सुनीता की दूसरी जगह शादी तय होने की सूचना मिली, जिससे वह अत्यधिक क्रोधित हो गया और बदले की भावना से भर गया। 31 दिसंबर 2025 को गांव लौटने पर सुनीता से हुई बातचीत में उसे पता चला कि उसके परिजन उसकी इच्छा के विरुद्ध उसकी शादी कराना चाहते हैं। इसी आक्रोश और परिस्थितियों के चलते अभियुक्त ने सुनीता की हत्या की योजना बनाई।
रात में मोबाइल घर छोड़ा, नहर मार्ग से पहुंचा गांव
एक जनवरी 2026 की रात, जब अभियुक्त आकाश अपने चाचा की बेटी के जन्मदिन समारोह में व्यस्त था, तब उसने सुनीता को कई बार फोन किया। फोन व्यस्त आने और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे शक हुआ कि सुनीता किसी अन्य युवक से बात कर रही है। इसी आवेश में रात्रि लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच वह अपना मोबाइल घर पर छोड़कर नहर मार्ग से मोटरसाइकिल द्वारा सुनीता के गांव बरगदवा पहुंचा।
आंगन में सो रही प्रेमिका पर किया हमला
नहर पटरी पर मोटरसाइकिल खड़ी कर अभियुक्त पैदल सुनीता के घर पहुंचा। सुनीता आंगन में चारपाई पर मोबाइल चला रही थी। जब आकाश ने उससे मोबाइल मांगा तो उसने मना कर दिया और शोर मचाने का प्रयास किया। गुस्से में अभियुक्त ने पहले लकड़ी से उसका गला दबाया और फिर सरिये से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद अभियुक्त ने प्रयुक्त लकड़ी व सरिया धोकर नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिए और पकड़े जाने के डर से सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वस्तुओं को बरामद कर लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।