{"_id":"69615457002aa39a060519a9","slug":"provide-self-employment-to-disabled-people-as-per-their-interest-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117137-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: दिव्यांगजनों को रुचि के अनुसार उपलब्ध कराएं स्वरोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: दिव्यांगजनों को रुचि के अनुसार उपलब्ध कराएं स्वरोजगार
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने दिव्यांगों को उनकी रुचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया।
बैठक में डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांगजनों के बारे में व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर उनकी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक समाधान किया जाए। साथ ही पात्र दिव्यांगजन को कृषि व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
कहा कि जिन दिव्यंगजनों के राजस्व संबंधी वाद लंबित हैं, उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जाए। बेरा जांच सुविधा में चल रही प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए जांच का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया जाए और प्रतिदिन छह बेरा जांच अवश्य निष्पादित की जाएं।
सीडीओ शाहिद अहमद ने कहा कि दिव्यांगजनों के हित में जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं से दिव्यांगों को हर हाल में जोड़ा जाए, जिससे कोई भी दिव्यांग सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डाॅ. अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांगजनों के बारे में व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर उनकी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक समाधान किया जाए। साथ ही पात्र दिव्यांगजन को कृषि व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जिन दिव्यंगजनों के राजस्व संबंधी वाद लंबित हैं, उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जाए। बेरा जांच सुविधा में चल रही प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए जांच का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया जाए और प्रतिदिन छह बेरा जांच अवश्य निष्पादित की जाएं।
सीडीओ शाहिद अहमद ने कहा कि दिव्यांगजनों के हित में जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं से दिव्यांगों को हर हाल में जोड़ा जाए, जिससे कोई भी दिव्यांग सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डाॅ. अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।