सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shravasti News ›   The valor of the army is discussed in every street and square of Shravasti

Shravasti News: सेना के पराक्रम की श्रावस्ती की हर गली और चौराहे पर चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती Updated Thu, 08 May 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
The valor of the army is discussed in every street and square of Shravasti
सुइया बॉर्डर पर आने जाने वालों की जांच करते एसएसबी जवान। 
loader
Trending Videos
श्रावस्ती। बुधवार सुबह लोग उठे तो बीती रात सरहद पार अंजाम दिए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की खबर ने उनमें जोश भर दिया। पाक सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के चर्चे हर गली और चौराहे पर सुनाई दिए। सेना के अदम्य पराक्रम से गदगद श्रावस्ती के लोगों की बांछें खिल गईं।
Trending Videos

दीवानी न्यायालय परिसर भिनगा हो या फिर भिनगा, इकौना व जमुनहा तहसील या फिर अन्य सार्वजनिक स्थल। सभी जगह लोग टीवी व मोबाइल पर टकटकी लगाकर अब देश की सेना के अगले कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हर तरफ देश की सेना के हैरतअंगेज कारनामे की चर्चा रही। गली-चौराहे ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी भारतीय सेना को सलाम करती तमाम पोस्ट लहराती नजर आईं। व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लोग एक-दूसरे को लगातार पोस्ट करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर की इस चर्चा के बीच बुधवार शाम को घोषित ब्लैक आउट पूर्वाभ्यास को लेकर भी सुबह से ही कवायद शुरू हो गई। विद्यालयों आदि में विद्यार्थियों को हमले के समय बचाव के प्रति सचेत करते हुए उन्हें बचाव के तरीके बताए गए। वहीं कलेक्ट्रेट के तथागत हाल में डीएम व एसपी ने जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों व कोटेदारों के साथ बैठक कर मॉक ड्रिल में सहयोग करने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।
भारत के सामने कहीं नहीं टिकता नापाक पाक
पूर्व सूबेदार मेजर टीके पांडेय ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी के बाद से ही उत्साहित दिखे। आर्मी सप्लाई कोर में तैनाती के दौरान उन्होंने कारगिल युद्ध में जवानों को राशन पानी व गोला बारूद पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि भारत की सेना के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता। उसने देश के शेरों को ललकारा है। इसका खामियाजा उसे भुगतना ही होगा।
पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। हमारे प्रधानमंत्री कहने से ज्यादा करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद जो कहा वह कर दिखाया। आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी व सेना के साथ है।
श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार आतंकियों ने जाति पूछकर बहनों की मांग उजाड़ी, प्रधानमंत्री ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। प्रधानमंत्री ने बहनों के सिंदूर का बदला पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर ले लिया।
भिनगा की सपा विधायक इंद्राणी वर्मा ने कहा कि हमारी सेना सर्वोत्तम है। यह एक बार पुन: हमारे जवानों ने दुनिया को दिखा दिया। मैं अपने जवानों व उनके हौसले तथा जज्बे को सलाम करती हूं।
बसपा जिलाध्यक्ष राजेश गौतम न सेना के इस साहसी कदम की सराहना करते हुए कहा कि हमारे रणबांकुरों ने यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हम सेना के इस कदम की सराहना करते हैं। आज पूरा देश सेना के साथ है।
नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, अधिकारियों ने लिया जायजा
भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एक तरफ एसएसबी के जवान सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच कर रहे हैं। वहीं बगैर आईडी कार्ड जांचे उन्हें आने-जाने से रोका जा रहा है। यही नहीं स्निफर डाॅग भी लोगों व उनके सामानों की जांच कर रहे हैं। बुधवार को नेपाल के सुइया बाॅर्डर पहुंचे डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने सीमा क्षेत्र के गांवों का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद एसएसबी जवानों को सीमा पर लगातार निगरानी रखने व आने जाने वालों की गहन जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने सीमा स्तंभों की जांच करने के साथ ही क्षेत्र के तुरसमा व असनहरिया का भ्रमण कर जायजा भी लिया। साथ ही ग्रामीणों से कोई संदिग्ध व्यक्ति व सामान दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस व एसएसबी को देने की अपील की। इस मौके पर सिरसिया पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed