{"_id":"686c095d0fb46d8ad2006d88","slug":"case-registered-against-30-unidentified-persons-including-four-named-in-road-blockage-case-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-140761-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सड़क जाम करने के मामले में चार नामजद सहित 30 अज्ञात पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सड़क जाम करने के मामले में चार नामजद सहित 30 अज्ञात पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन

- किशोर के हत्या के विरोध में बांसी-डुमरियागंज पर थाने के सामने लगाया था जाम
पथरा। क्षेत्र में रविवार को युवक की हत्या के विरोध में परिजनों की ओर से सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद लोगों में मृतक के गांव के राम सजन शर्मा, गुड्डू, सुरेश और डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम बघवा बारी निवासी रामफेर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के खखरा खखरी निवासी सनी चौहान की पाइप पर बाइक चढ़ाने के विवाद में हत्या कर दी गई थी। इससे नाराज मृतक के परिजनों ने बाद में थाने पहुंचकर बांसी-डुमरियागंज मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की थी। आरोप था कि बगैर परिजनों के पहुंचे पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।
-- -
आरोपी गए जेल
सोमवार को सनी चौहान के हत्या के आरोपी अभिषेक तिवारी व आशुतोष तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि, एक अन्य आरोपित महेंद्र मणि अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने इन्हीं तीनों को आरोपी बनाया था।
प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। जबकि, तीसरे की तलाश जारी है। चक्का जाम कर माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
पथरा। क्षेत्र में रविवार को युवक की हत्या के विरोध में परिजनों की ओर से सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद लोगों में मृतक के गांव के राम सजन शर्मा, गुड्डू, सुरेश और डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम बघवा बारी निवासी रामफेर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के खखरा खखरी निवासी सनी चौहान की पाइप पर बाइक चढ़ाने के विवाद में हत्या कर दी गई थी। इससे नाराज मृतक के परिजनों ने बाद में थाने पहुंचकर बांसी-डुमरियागंज मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की थी। आरोप था कि बगैर परिजनों के पहुंचे पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी गए जेल
सोमवार को सनी चौहान के हत्या के आरोपी अभिषेक तिवारी व आशुतोष तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि, एक अन्य आरोपित महेंद्र मणि अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने इन्हीं तीनों को आरोपी बनाया था।
प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। जबकि, तीसरे की तलाश जारी है। चक्का जाम कर माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है।