{"_id":"686c09e71e61e966050d364c","slug":"police-raid-50-shops-of-hatwai-meat-fish-from-roadside-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-140776-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सड़क किनारे से पुलिस ने हटवाई मीट-मछली की 50 दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सड़क किनारे से पुलिस ने हटवाई मीट-मछली की 50 दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन

पूर्व विधायक ने मार्गों से मीट, मछली की दुकानों को हटाने के लिए डीएम को लिखा था पत्र
डुमरियागंज। आगामी श्रावण मास को लेकर सोमवार की शाम को डुमरियागंज नगर क्षेत्र में सड़क किनारे लगने वाली मीट-मछली की 50 दुकानों को सुरक्षाकर्मियों ने हटवा दिया। साथ ही हिदायत दी की पूरे श्रावण मास में सड़क के किनारे मीट और मछली की दुकानें न लगाएं, उल्लंघन करने पर संबंधित पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर बताया था कि पावन सावन मास में डुमरियागंज सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। जनभावनाओं के सम्मान, क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए सावन मास में डुमरियागंज समेत जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर स्थित मांस की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कराने की बात कही थी। साथ ही मांग की थी कि मांस विक्रय से संबंधित दुकानों एवं होटलों के नामों की जांच कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में स्वामी अथवा दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करें, जिस पर डीएम के निर्देश पर सोमवार की देर शाम को डुमरियागंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव की अगुवाई में डुमरियागज, बैदोलागढ़ और बंनगवा बरई मे सड़क से सटी मीट मछली की 50 दुकानें हटवा दीं। इस दौरान एसआई मनोज सिंह, मनोज पटेल, दिनेश राजभर आदि पुलिस फोर्स मौजूद रही।
विज्ञापन

Trending Videos
डुमरियागंज। आगामी श्रावण मास को लेकर सोमवार की शाम को डुमरियागंज नगर क्षेत्र में सड़क किनारे लगने वाली मीट-मछली की 50 दुकानों को सुरक्षाकर्मियों ने हटवा दिया। साथ ही हिदायत दी की पूरे श्रावण मास में सड़क के किनारे मीट और मछली की दुकानें न लगाएं, उल्लंघन करने पर संबंधित पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर बताया था कि पावन सावन मास में डुमरियागंज सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। जनभावनाओं के सम्मान, क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए सावन मास में डुमरियागंज समेत जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर स्थित मांस की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कराने की बात कही थी। साथ ही मांग की थी कि मांस विक्रय से संबंधित दुकानों एवं होटलों के नामों की जांच कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में स्वामी अथवा दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करें, जिस पर डीएम के निर्देश पर सोमवार की देर शाम को डुमरियागंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव की अगुवाई में डुमरियागज, बैदोलागढ़ और बंनगवा बरई मे सड़क से सटी मीट मछली की 50 दुकानें हटवा दीं। इस दौरान एसआई मनोज सिंह, मनोज पटेल, दिनेश राजभर आदि पुलिस फोर्स मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन