{"_id":"686c0ee9882a5fdb260d1ac6","slug":"newly-appointed-office-bearers-of-congress-committee-take-oath-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1001-140758-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन

सिद्धार्थनगर। शहर के साड़ी तिराहे पर स्थित एक लाॅज में सोमवार को कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती जनपद के पूर्व विधायक अंबिका सिंह उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित 45 जिला पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंप कर उन्हें उनके दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दिलाते हुए शपथ दिलाई गई।
पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा कि यह शपथ ग्रहण केवल औपचारिकता नहीं जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का संकल्प है। आप सभी पदाधिकारी जनता के हितों के लिए जमीन पर उतर कर संघर्ष करें और जनता की आवाज बनें। पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा। हमें गांव-गांव जाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। कांग्रेस नेता अरशद खुर्शीद ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य संगठन को गांव गांव एवं वार्ड और बूथ स्तर तक मजबूत करना है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, डॉ. नादिर सलाम, किरन शुक्ला ने भी संबोधित किया।
इस दौरान राम अवध पासी, कृष्ण बहादुर सिंह, अभिनय राय, जावेद मोकीम, रंजना मिश्रा, राम चंदर पांडेय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा कि यह शपथ ग्रहण केवल औपचारिकता नहीं जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का संकल्प है। आप सभी पदाधिकारी जनता के हितों के लिए जमीन पर उतर कर संघर्ष करें और जनता की आवाज बनें। पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा। हमें गांव-गांव जाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। कांग्रेस नेता अरशद खुर्शीद ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य संगठन को गांव गांव एवं वार्ड और बूथ स्तर तक मजबूत करना है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, डॉ. नादिर सलाम, किरन शुक्ला ने भी संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान राम अवध पासी, कृष्ण बहादुर सिंह, अभिनय राय, जावेद मोकीम, रंजना मिश्रा, राम चंदर पांडेय आदि मौजूद रहे।