{"_id":"686c0fca5b39ccdcc60fbd08","slug":"recruitment-process-started-for-48-panchayat-assistant-posts-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-140760-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: 48 पंचायत सहायक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: 48 पंचायत सहायक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन

- जिले विभिन्न ब्लॉकों में रिक्त है पद
सिद्धार्थनगर। जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 48 ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पंचायत सहायक/अकाउटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत नौ जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक ब्लॉक, डीपीआरओ व ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र जमा होंगे। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा एक जुलाई 2025 तक 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है।
ब्लॉक व डीपीआरओ कार्यालय में जमा हुए आवेदन पत्रों को 25 से 30 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करा दिया जाएगा, जहां 31 जुलाई से सात अगस्त के बीच आवेदन पत्रों में श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार कर प्रशासनिक समिति के अनुमोदन के बाद सूची को डीपीआरओ को उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। अंत में 16 से 19 अगस्त के बीच ग्राम पंचायतों की ओर से चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।
डीएम डॉ. राजागणपति आर ने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक का पद रिक्त होने के दिनांक से दो माह के भीतर चयन की कार्रवाई अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए। दो माह से अधिक समय तक पद रिक्त होने पर संबंधित सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत पंचायत सहायक पद से त्याग पत्र दिए हुए अथवा ग्राम पंचायत की ओर से पंचायत सहायक पद से हटाए गए अभ्यर्थी का दोबारा चयन नहीं किया जाएगा।
डीपीआरओ की ओर से रिक्त पदों की चयन की कार्रवाई की नियमित समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत चयन कराया जाएगा। वर्तमान में बांसी, बढ़नी, भनवापुर, बर्डपुर, डुमरियागंज, इटवा, जोगिया, खेसरहा, खुनियांव, नौगढ़, शोहरतगढ़, उसका बाजार व मिठवल ब्लॉक के 48 ग्रामों में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सिद्धार्थनगर। जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 48 ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पंचायत सहायक/अकाउटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत नौ जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक ब्लॉक, डीपीआरओ व ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र जमा होंगे। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा एक जुलाई 2025 तक 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है।
ब्लॉक व डीपीआरओ कार्यालय में जमा हुए आवेदन पत्रों को 25 से 30 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करा दिया जाएगा, जहां 31 जुलाई से सात अगस्त के बीच आवेदन पत्रों में श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार कर प्रशासनिक समिति के अनुमोदन के बाद सूची को डीपीआरओ को उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। अंत में 16 से 19 अगस्त के बीच ग्राम पंचायतों की ओर से चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम डॉ. राजागणपति आर ने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक का पद रिक्त होने के दिनांक से दो माह के भीतर चयन की कार्रवाई अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए। दो माह से अधिक समय तक पद रिक्त होने पर संबंधित सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत पंचायत सहायक पद से त्याग पत्र दिए हुए अथवा ग्राम पंचायत की ओर से पंचायत सहायक पद से हटाए गए अभ्यर्थी का दोबारा चयन नहीं किया जाएगा।
डीपीआरओ की ओर से रिक्त पदों की चयन की कार्रवाई की नियमित समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत चयन कराया जाएगा। वर्तमान में बांसी, बढ़नी, भनवापुर, बर्डपुर, डुमरियागंज, इटवा, जोगिया, खेसरहा, खुनियांव, नौगढ़, शोहरतगढ़, उसका बाजार व मिठवल ब्लॉक के 48 ग्रामों में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं।