{"_id":"686c0f25fff9445936003b56","slug":"dm-expresses-disappointment-over-digging-fewer-holes-in-kheraha-compared-to-target-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-140772-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: लक्ष्य के सापेक्ष खेसरहा में कम गड्ढे खोदने पर डीएम ने जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: लक्ष्य के सापेक्ष खेसरहा में कम गड्ढे खोदने पर डीएम ने जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन

- पौधरोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए हुई बैठक
सिद्धार्थनगर। कलक्ट्रेट सभागार में नौ जुलाई 2025 को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के संबंध में जिला समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी डाॅ. राजा गणपति आर ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि आठ जुलाई को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खोद लिए जाने चाहिए। खेसरहा ब्लॉक में कम गड्ढे खोदे जाने पर डीएम ने बीडीओ अमित सिंह पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण जन अभियान 2025 एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत नौ जुलाई को जनपद में कुल 43.48 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग का पौधारोपण लक्ष्य 13.78 लाख और अन्य 28 विभागों का लक्ष्य 29.70 लाख है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि पौधरोपण के दौरान विशिष्ट वन एकता वन, ऑक्सी वन, गोपाल वन, त्रिवेनी वन, खाद्य वन, बाल वन, मित्र वन, ग्राम वन व युवा वन की स्थापना वन विभाग की ओर से की जा रही है।
जनपद में 251 ग्राम पंचायतों के तहत 291 किमी में नहरों के किनारे पौधरोपण किया जाना है। एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महा अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए सामाजिक संगठनों ,रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, कृषक संगठनों, स्कूली बच्चों तथा समूह की महिलाओं तथा समस्त वर्गों की सहभागिता व सहयोग की अपील की गई।डीएम ने निर्देश दिया कि नामित नोडल अधिकारी समस्त विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में हो रहे पौधरोपण का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एडीएम गौरव श्रीवास्तव, डीएफओ पुष्प कुमार के, वनाधिकारी बीना तिवारी, डीपीआरओ पवन कुमार, बीएसए शैलेष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा उपस्थित रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
सिद्धार्थनगर। कलक्ट्रेट सभागार में नौ जुलाई 2025 को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के संबंध में जिला समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी डाॅ. राजा गणपति आर ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि आठ जुलाई को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खोद लिए जाने चाहिए। खेसरहा ब्लॉक में कम गड्ढे खोदे जाने पर डीएम ने बीडीओ अमित सिंह पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण जन अभियान 2025 एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत नौ जुलाई को जनपद में कुल 43.48 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग का पौधारोपण लक्ष्य 13.78 लाख और अन्य 28 विभागों का लक्ष्य 29.70 लाख है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि पौधरोपण के दौरान विशिष्ट वन एकता वन, ऑक्सी वन, गोपाल वन, त्रिवेनी वन, खाद्य वन, बाल वन, मित्र वन, ग्राम वन व युवा वन की स्थापना वन विभाग की ओर से की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में 251 ग्राम पंचायतों के तहत 291 किमी में नहरों के किनारे पौधरोपण किया जाना है। एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महा अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए सामाजिक संगठनों ,रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, कृषक संगठनों, स्कूली बच्चों तथा समूह की महिलाओं तथा समस्त वर्गों की सहभागिता व सहयोग की अपील की गई।डीएम ने निर्देश दिया कि नामित नोडल अधिकारी समस्त विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में हो रहे पौधरोपण का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एडीएम गौरव श्रीवास्तव, डीएफओ पुष्प कुमार के, वनाधिकारी बीना तिवारी, डीपीआरओ पवन कुमार, बीएसए शैलेष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा उपस्थित रहे।