{"_id":"691a14ecaefc694e9301732e","slug":"siddharthnagar-news-growing-footsteps-on-dagger-of-dreams-enthusiasm-seen-in-kids-at-exam-centre-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-148266-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सपनों की डगर पर बढ़ते कदम, परीक्षा केंद्र पर बच्चों में दिखा उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सपनों की डगर पर बढ़ते कदम, परीक्षा केंद्र पर बच्चों में दिखा उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
शहर के जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल महेश्वरी छात्
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
- जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुई अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा
- जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण जानी हकीकत, गेट पर सघन चेकिंग इसके बाद मिला बच्चों को प्रवेश
- बोले परीक्षार्थी उम्मीदों के अनुसार आया प्रश्न पत्र, परीक्षा के पंजीकृत थे 336 परीक्षार्थी
सिद्धार्थनगर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में रविवार को बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। जय किसान इंटर कॉलेज, सकतपुर सनई में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक ने पहुंचकर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। गेट पर चेकिंग की कड़ी व्यवस्था रही, बच्चे लाइन बनाकर प्रवेश करते दिखे।परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और उम्मीद की चमक साफ दिखी। कई बच्चों ने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से आगे की पढ़ाई में बड़ी मदद मिलेगी। परीक्षा में कल 336 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 184 में परीक्षा दी जबकि 152 ने परीक्षा छोड़ दी।
-- --
परीक्षा शुरू होने से काफी पहले पहुंच गए थे बच्चे
परीक्षा को लेकर पंजीकृत परीक्षार्थियों में इतनी ललक थी कि वह परीक्षा शुरू होने से तकरीबन एक घंटे पहले ही पहुंच गए थे। समय पर गेट पर एंट्री शुरू हुई। बच्चों की जांच की गई मोबाइल और अन्य उपकरण को बाहर रखवाया गया। इसके बाद उन्हें कमरे में भेजा गया। परीक्षा शुरू होते जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने हर कमरे में जाकर परीक्षा की पारदर्शिता को देखा और बच्चों से पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। सभी यह चर्चा कर रहे थे कि वह जरूर चयनित होंगे क्योंकि तैयारी के अनुसार सवाल आए थे, जिसे आसानी से हल कर लिया गया।
-- --
बोले परीक्षार्थी
पेपर बिल्कुल संतुलित था। छात्रवृत्ति मिलने से मैं साइंस स्ट्रीम चुन पाऊंगी। यह परीक्षा हम जैसे ग्रामीण बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है।
जया पांडेय कक्षा 10
-- --
जनरल नॉलेज का पेपर थोड़ा कठिन लगा, लेकिन बाकी प्रश्न अच्छे थे। अमर उजाला फाउंडेशन हम बच्चों को बड़ा मौका देता है।
दिव्यांश मिश्रा कक्षा 9
-- --
काफी प्रैक्टिस की थी इसलिए पेपर अच्छा गया। इस छात्रवृत्ति से आगे की तैयारी में आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे सपनों को सच कर सकेंगे।
अंशिका कक्षा 11
-- --
केंद्र पर चेकिंग और अनुशासन बहुत अच्छा था। परीक्षा देने के बाद मन हल्का और खुश लग रहा है। उम्मीद है कि चयनित हो जाउंगा।
- रुद्रेश कक्षा 11
-- --
पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा दी। थोड़ा घबराहट थी, लेकिन माहौल शांत था। अब उम्मीद है कि चयन हो जाएगा, जिससे भविष्य की राह आसान होगी।
आयुष पांडेय कक्षा 11
-- -- -
गणित के प्रश्न आसान थे, समय भी पर्याप्त मिला। डीआईओएस सर को देखकर अच्छा लगा कि परीक्षा पर निगरानी कड़ी थी।
विनय कुमार कक्षा 12
-- --
यह छात्रवृत्ति मेरे लिए बहुत मददगार होगी। मैं आगे और पढ़ाई करना चाहता हूं। परीक्षा अच्छी गई है। उम्मीद है कि छात्रवृत्ति के लिए चयन हो जाएगा।
श्लोक कुमार कक्षा 11
-- -- -
मैं पहली बार छात्रवृत्ति परीक्षा दे रहा था। व्यवस्था बहुत बेहतर थी। पेपर में कुछ सवाल ऐसे आए थे जिन्हें हल करने में बहुत आसानी हुई।
सुरेंद्र कुमार कक्षा 11
-- --
पहली बार आंसर शीट पर परीक्षा देने का अवसर मिला। इसमें सवाल तो आसान थे लेकिन हल करने में थोड़ा कठिनाई हुई डर लग रहा था कहीं गलती ना हो जाए।
अनुराधा वर्मा कक्षा 9
-- --
परीक्षा इसी प्रकार होना चाहिए आंसर शीट पर केवल गोला करना था, इसलिए जल्दी-जल्दी परीक्षा का प्रश्न पत्र पूरा हो गया। यह बेहतर अनुभव साबित होगा।
शाश्वत कुमार कक्षा 11
-- --
उम्मीद करता हूं कि हमारा छात्रवृत्ति में सेलेक्ट हो जाए, क्योंकि पढ़ाई की थी। अगर हमारा चैन हो गया तो आगे की पढ़ाई में परिवार पर आती भर नहीं पड़ेगा।
पनवी कुमार कक्षा 12
-- --
परीक्षा में यह शिक्षक रहे शामिल
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 25 केंद्र व्यवस्थापक अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सह केंद्र व्यवस्थापक सच्चिदानंद शुक्ल, शिक्षक नित्यानंद, बाबूराम यादव, विजय प्रताप पांडेय, सूर्य प्रताप नारायण शुक्ल, सुधीर वर्मा, घरभरन, अंकित कुमार, देवेश पाठक, उमेश कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
- जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण जानी हकीकत, गेट पर सघन चेकिंग इसके बाद मिला बच्चों को प्रवेश
- बोले परीक्षार्थी उम्मीदों के अनुसार आया प्रश्न पत्र, परीक्षा के पंजीकृत थे 336 परीक्षार्थी
सिद्धार्थनगर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में रविवार को बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। जय किसान इंटर कॉलेज, सकतपुर सनई में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक ने पहुंचकर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। गेट पर चेकिंग की कड़ी व्यवस्था रही, बच्चे लाइन बनाकर प्रवेश करते दिखे।परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और उम्मीद की चमक साफ दिखी। कई बच्चों ने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से आगे की पढ़ाई में बड़ी मदद मिलेगी। परीक्षा में कल 336 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 184 में परीक्षा दी जबकि 152 ने परीक्षा छोड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा शुरू होने से काफी पहले पहुंच गए थे बच्चे
परीक्षा को लेकर पंजीकृत परीक्षार्थियों में इतनी ललक थी कि वह परीक्षा शुरू होने से तकरीबन एक घंटे पहले ही पहुंच गए थे। समय पर गेट पर एंट्री शुरू हुई। बच्चों की जांच की गई मोबाइल और अन्य उपकरण को बाहर रखवाया गया। इसके बाद उन्हें कमरे में भेजा गया। परीक्षा शुरू होते जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने हर कमरे में जाकर परीक्षा की पारदर्शिता को देखा और बच्चों से पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। सभी यह चर्चा कर रहे थे कि वह जरूर चयनित होंगे क्योंकि तैयारी के अनुसार सवाल आए थे, जिसे आसानी से हल कर लिया गया।
बोले परीक्षार्थी
पेपर बिल्कुल संतुलित था। छात्रवृत्ति मिलने से मैं साइंस स्ट्रीम चुन पाऊंगी। यह परीक्षा हम जैसे ग्रामीण बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है।
जया पांडेय कक्षा 10
जनरल नॉलेज का पेपर थोड़ा कठिन लगा, लेकिन बाकी प्रश्न अच्छे थे। अमर उजाला फाउंडेशन हम बच्चों को बड़ा मौका देता है।
दिव्यांश मिश्रा कक्षा 9
काफी प्रैक्टिस की थी इसलिए पेपर अच्छा गया। इस छात्रवृत्ति से आगे की तैयारी में आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे सपनों को सच कर सकेंगे।
अंशिका कक्षा 11
केंद्र पर चेकिंग और अनुशासन बहुत अच्छा था। परीक्षा देने के बाद मन हल्का और खुश लग रहा है। उम्मीद है कि चयनित हो जाउंगा।
- रुद्रेश कक्षा 11
पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा दी। थोड़ा घबराहट थी, लेकिन माहौल शांत था। अब उम्मीद है कि चयन हो जाएगा, जिससे भविष्य की राह आसान होगी।
आयुष पांडेय कक्षा 11
गणित के प्रश्न आसान थे, समय भी पर्याप्त मिला। डीआईओएस सर को देखकर अच्छा लगा कि परीक्षा पर निगरानी कड़ी थी।
विनय कुमार कक्षा 12
यह छात्रवृत्ति मेरे लिए बहुत मददगार होगी। मैं आगे और पढ़ाई करना चाहता हूं। परीक्षा अच्छी गई है। उम्मीद है कि छात्रवृत्ति के लिए चयन हो जाएगा।
श्लोक कुमार कक्षा 11
मैं पहली बार छात्रवृत्ति परीक्षा दे रहा था। व्यवस्था बहुत बेहतर थी। पेपर में कुछ सवाल ऐसे आए थे जिन्हें हल करने में बहुत आसानी हुई।
सुरेंद्र कुमार कक्षा 11
पहली बार आंसर शीट पर परीक्षा देने का अवसर मिला। इसमें सवाल तो आसान थे लेकिन हल करने में थोड़ा कठिनाई हुई डर लग रहा था कहीं गलती ना हो जाए।
अनुराधा वर्मा कक्षा 9
परीक्षा इसी प्रकार होना चाहिए आंसर शीट पर केवल गोला करना था, इसलिए जल्दी-जल्दी परीक्षा का प्रश्न पत्र पूरा हो गया। यह बेहतर अनुभव साबित होगा।
शाश्वत कुमार कक्षा 11
उम्मीद करता हूं कि हमारा छात्रवृत्ति में सेलेक्ट हो जाए, क्योंकि पढ़ाई की थी। अगर हमारा चैन हो गया तो आगे की पढ़ाई में परिवार पर आती भर नहीं पड़ेगा।
पनवी कुमार कक्षा 12
परीक्षा में यह शिक्षक रहे शामिल
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 25 केंद्र व्यवस्थापक अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सह केंद्र व्यवस्थापक सच्चिदानंद शुक्ल, शिक्षक नित्यानंद, बाबूराम यादव, विजय प्रताप पांडेय, सूर्य प्रताप नारायण शुक्ल, सुधीर वर्मा, घरभरन, अंकित कुमार, देवेश पाठक, उमेश कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।