{"_id":"691a14669cf468ca33028ddb","slug":"siddharthnagar-news-those-who-committed-atrocities-on-fatima-zehra-were-the-enemies-of-humanity-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-148290-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: फातिमा जेहरा पर अत्याचार करने वाले इंसानियत के थे दुश्मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: फातिमा जेहरा पर अत्याचार करने वाले इंसानियत के थे दुश्मन
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डुमरियागंज। क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित इमामबारगाह हुसैनिया बाबुल में रविवार की देर शाम को अय्यामे फातिमी को लेकर पांचवीं मजलिस आयोजित की गई। इसको मौलाना मुबारक अली ने संबोधित कर फातिमा जेहरा की शहादत को बयान किया। इसे सुनकर मजलिस में मौजूद अकीदतमंद रो पडे़।
मजलिस से पहले अंबर मेहंदी और उनके सहयोगी ने मर्सियाख्वानी की। मजलिस को मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी शहजादी फातिमा जेहरा पर इस्लाम और इंसानियत के दुश्मनों की तरफ से किए गए जुल्म- अत्याचार और उनकी शहादत को विस्तार से बयान किया। इसे सुनकर मजलिस में मौजूद सभी अकीदतमंद रो पडे़। इस दौरान काजिम कर्बलाई, नेहाल, सलमान, हैदर अली, मोजिज, शाजान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मजलिस से पहले अंबर मेहंदी और उनके सहयोगी ने मर्सियाख्वानी की। मजलिस को मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी शहजादी फातिमा जेहरा पर इस्लाम और इंसानियत के दुश्मनों की तरफ से किए गए जुल्म- अत्याचार और उनकी शहादत को विस्तार से बयान किया। इसे सुनकर मजलिस में मौजूद सभी अकीदतमंद रो पडे़। इस दौरान काजिम कर्बलाई, नेहाल, सलमान, हैदर अली, मोजिज, शाजान आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन