{"_id":"6931ca210a8afb2c120597f6","slug":"siddharthnagar-news-now-you-can-take-200-500-indian-currency-notes-to-nepal-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-149251-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नेपाल में अब ले जा सकेंगे 200-500 के भारतीय नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नेपाल में अब ले जा सकेंगे 200-500 के भारतीय नोट
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
भारत नेपाल खुनुवा। फाइल फ़ोटो
विज्ञापन
- नेपाल सरकार ने 100 से बड़े नोट पर लगा रखा था प्रतिबंध, वहां पर पहुंचने पर होती थी परेशानी
खुनुवां। नेपाल में अब 100 रुपये से अधिक मूल्यवर्ग वाले भारतीय नोटों के सर्कुलेशन का रास्ता साफ हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेपाल में उच्च मूल्य के भारतीय नोटों के उपयोग और एक्सचेंज की अनुमति दे दी है। इससे दोनों देशों के नागरिकों, खासकर पर्यटन से जुड़े लोगों को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है। 100 रुपये से बड़े भारतीय नोट लेकर जाने पर अभी तक प्रतिबंध था, इससे पर्यटकों को बहुत परेशानी होती थी।
अभी तक नेपाल में केवल 100 रुपये का भारतीय नोट कानूनी रूप से मान्य था। आरबीआई की नई सहमति के बाद अब नेपाल में 200 और 500 रुपये के नोट भी चलन में आ सकेंगे। यह व्यवस्था नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा नया सर्कुलर जारी करने के बाद ही प्रभावी होगी। आरबीआई से अनुमति मिलने के बावजूद बड़ी भारतीय मुद्रा नेपाल में तुरंत उपयोग में नहीं आ सकेगी। इसके लिए नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) को औपचारिक सर्कुलर जारी करना होगा। पूर्व निर्देशों के कारण नेपाल में 100 रुपये से ऊपर के भारतीय नोटों का उपयोग प्रतिबंधित था।
-- -
किन नोटों का होगा उपयोग
भारत में वर्तमान में 100, 200 और 500 रुपये के नोट चलन में है। 2000 रुपये के नोटों की छपाई 2023 से बंद हो चुकी है। नए प्रावधान से नेपाल में 200 और 500 रुपये के नोटों के एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी। 2016 में भारत सरकार द्वारा पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद नेपाल में भारतीय मुद्रा के एक्सचेंज और उपयोग को लेकर कई दिक्कतें बनी रहीं। इसी कारण नेपाल राष्ट्र बैंक ने 100 रुपये से ऊपर के भारतीय नोटों पर रोक लगा दी थी।
-- -
अब 25 हजार रुपये तक ले जाने की अनुमति
भारत ने नेपाल और भूटान में 25,000 रुपये तक भारतीय मुद्रा ले जाने को मंजूरी दे दी है। पहले नियम केवल बाहर ले जाने की अनुमति देते थे, लेकिन देश में वापस लाने की नहीं। नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने बताया कि यह नया प्रावधान भारत और नेपाल दोनों देशों के नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा। इसमें नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों, भारत जाने वाले नेपाली नागरिकों और दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को इससे राहत मिलेगी। नई व्यवस्था से यात्रियों, व्यापारियों और सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मुद्रा विनिमय प्रक्रिया बेहद सरल हो जाएगी।
Trending Videos
खुनुवां। नेपाल में अब 100 रुपये से अधिक मूल्यवर्ग वाले भारतीय नोटों के सर्कुलेशन का रास्ता साफ हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेपाल में उच्च मूल्य के भारतीय नोटों के उपयोग और एक्सचेंज की अनुमति दे दी है। इससे दोनों देशों के नागरिकों, खासकर पर्यटन से जुड़े लोगों को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है। 100 रुपये से बड़े भारतीय नोट लेकर जाने पर अभी तक प्रतिबंध था, इससे पर्यटकों को बहुत परेशानी होती थी।
अभी तक नेपाल में केवल 100 रुपये का भारतीय नोट कानूनी रूप से मान्य था। आरबीआई की नई सहमति के बाद अब नेपाल में 200 और 500 रुपये के नोट भी चलन में आ सकेंगे। यह व्यवस्था नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा नया सर्कुलर जारी करने के बाद ही प्रभावी होगी। आरबीआई से अनुमति मिलने के बावजूद बड़ी भारतीय मुद्रा नेपाल में तुरंत उपयोग में नहीं आ सकेगी। इसके लिए नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) को औपचारिक सर्कुलर जारी करना होगा। पूर्व निर्देशों के कारण नेपाल में 100 रुपये से ऊपर के भारतीय नोटों का उपयोग प्रतिबंधित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन नोटों का होगा उपयोग
भारत में वर्तमान में 100, 200 और 500 रुपये के नोट चलन में है। 2000 रुपये के नोटों की छपाई 2023 से बंद हो चुकी है। नए प्रावधान से नेपाल में 200 और 500 रुपये के नोटों के एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी। 2016 में भारत सरकार द्वारा पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद नेपाल में भारतीय मुद्रा के एक्सचेंज और उपयोग को लेकर कई दिक्कतें बनी रहीं। इसी कारण नेपाल राष्ट्र बैंक ने 100 रुपये से ऊपर के भारतीय नोटों पर रोक लगा दी थी।
अब 25 हजार रुपये तक ले जाने की अनुमति
भारत ने नेपाल और भूटान में 25,000 रुपये तक भारतीय मुद्रा ले जाने को मंजूरी दे दी है। पहले नियम केवल बाहर ले जाने की अनुमति देते थे, लेकिन देश में वापस लाने की नहीं। नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने बताया कि यह नया प्रावधान भारत और नेपाल दोनों देशों के नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा। इसमें नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों, भारत जाने वाले नेपाली नागरिकों और दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को इससे राहत मिलेगी। नई व्यवस्था से यात्रियों, व्यापारियों और सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मुद्रा विनिमय प्रक्रिया बेहद सरल हो जाएगी।