{"_id":"6931c84b6bf002c46b075356","slug":"siddharthnagar-news-the-funeral-procession-of-uncle-and-innocent-nephew-was-taken-outthe-village-wept-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-149258-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: चाचा और मासूम भतीजे की उठी अर्थी...रो पड़ा गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: चाचा और मासूम भतीजे की उठी अर्थी...रो पड़ा गांव
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
शोहरतगंढ के धुसुरी बुजुर्ग गांव में चाचा भतीजे की अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भी, रोते विलखते लोग।
विज्ञापन
शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के एनएच-730 पर बुधवार दोपहर में सड़क हादसे में धुसुरी बुजुर्ग निवासी सौरभ सिंह उर्फ रानू सिंह (46) और मझले भाई विप्लव सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र उदित सिंह की मौत हो गई।
पिता अखिलेश सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद गांव में चाचा भतीजे के शव गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। एक साथ दोनों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। परिजन दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लेग। आसपास के गांवों में इस इस घटना से मातम पसरा है।
बाबा-चाचा के साथ गया था बाजार: उदित सिंह पुत्र विप्लव श्रीनेत तीन दिसंबर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने बाबा अखिलेश सिंह और चाचा महाराणा प्रताप सिंह के साथ कार से सिद्धार्थनगर आया था। सामान खरीदकर कार से लौट रहा था। कार चिल्हिया थाना क्षेत्र के महादेवा और बरगदवा गांव के बीच पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चाचा सौरभ सिंह उर्फ रानू सिंह की मौत हो गई। वहीं मासूम ने भी दम तोड़ दिया। बाबा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लाश घर पहुंचने के बाद उदित की छह वर्षीय बड़ी बहन भी बार-बार रोते-रोते बेसुध हो जा रही है। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसका भाई कहां चला गया, क्यों नहीं लौट रहा। वो कहती रही कि मम्मी, उदित को वापस ले आओ। ये मंजर देखकर मौजूद हर किसी कीं आखों से आंसू छलक आ रहे हैं।
Trending Videos
पिता अखिलेश सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद गांव में चाचा भतीजे के शव गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। एक साथ दोनों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। परिजन दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लेग। आसपास के गांवों में इस इस घटना से मातम पसरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा-चाचा के साथ गया था बाजार: उदित सिंह पुत्र विप्लव श्रीनेत तीन दिसंबर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने बाबा अखिलेश सिंह और चाचा महाराणा प्रताप सिंह के साथ कार से सिद्धार्थनगर आया था। सामान खरीदकर कार से लौट रहा था। कार चिल्हिया थाना क्षेत्र के महादेवा और बरगदवा गांव के बीच पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चाचा सौरभ सिंह उर्फ रानू सिंह की मौत हो गई। वहीं मासूम ने भी दम तोड़ दिया। बाबा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लाश घर पहुंचने के बाद उदित की छह वर्षीय बड़ी बहन भी बार-बार रोते-रोते बेसुध हो जा रही है। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसका भाई कहां चला गया, क्यों नहीं लौट रहा। वो कहती रही कि मम्मी, उदित को वापस ले आओ। ये मंजर देखकर मौजूद हर किसी कीं आखों से आंसू छलक आ रहे हैं।