{"_id":"6931c897760855878d0665fd","slug":"siddharthnagar-news-passengers-are-reluctant-to-travel-in-roadways-buses-due-to-lack-of-information-about-the-facilities-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-149256-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सुविधाओं की जानकारी नहीं, रोडवेज बसों में सफर करने से कतरा रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सुविधाओं की जानकारी नहीं, रोडवेज बसों में सफर करने से कतरा रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
रोडवेज सिद्धार्थ नगर
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। परिवहन निगम द्वारा यात्रियों को सुरक्षित और किफायती यात्रा उपलब्ध कराने के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग रोडवेज की जगह प्राइवेट वाहनों से यात्रा कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
परिवहन निगम के अनुसार रोडवेज बस का टिकट लेते ही यात्री को साढ़े सात लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है, जिससे किसी भी प्रकार का हादसा होने पर उन्हें इसका लाभ भी मिलता है।
डिपो में वर्तमान समय में 60 बस मौजूद हैं। इसमें से 40 बस प्रतिदिन संचालित की जाती हैं जबकि अन्य बस लांग रूट पर जाती हैं। इससे डिपो से प्रतिदिन लगभग दो हजार से अधिक यात्री यात्रा भी करते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हजारों यात्रियों की पहली पसंद प्राइवेट वाहन, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों बने हुए हैं। प्राइवेट वाहन से यात्रियों की सुरक्षा की कोई भी विशेष जिम्मेदारी नहीं होती हैं। वहीं रोडवेज बस से सुरक्षा के साथ टिकट लेते ही बीमा का भी सुविधा मिलने लगती है।
वहीं यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा प्रदान करना परिवहन निगम की पूर्ण जिम्मेदारी होती है।
आपात स्थिति में हेल्पलाइन, दुर्घटना के समय तत्काल राहत और शिकायत निवारण प्रणाली भी उपलब्ध है। रोडवेज डिपो पर मौजूद चालक परिचालक ने बताया कि जानकारी के अभाव में यात्री प्राइवेट वाहनों का चुनाव कर लेते हैं जबकि उनमें न तो सुरक्षा की गारंटी होती है और न ही किसी प्रकार का बीमा कवर। कई वाहन ओवरलोडिंग और अवैध संचालन के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ाते हैं।
Trending Videos
परिवहन निगम के अनुसार रोडवेज बस का टिकट लेते ही यात्री को साढ़े सात लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है, जिससे किसी भी प्रकार का हादसा होने पर उन्हें इसका लाभ भी मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो में वर्तमान समय में 60 बस मौजूद हैं। इसमें से 40 बस प्रतिदिन संचालित की जाती हैं जबकि अन्य बस लांग रूट पर जाती हैं। इससे डिपो से प्रतिदिन लगभग दो हजार से अधिक यात्री यात्रा भी करते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हजारों यात्रियों की पहली पसंद प्राइवेट वाहन, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों बने हुए हैं। प्राइवेट वाहन से यात्रियों की सुरक्षा की कोई भी विशेष जिम्मेदारी नहीं होती हैं। वहीं रोडवेज बस से सुरक्षा के साथ टिकट लेते ही बीमा का भी सुविधा मिलने लगती है।
वहीं यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा प्रदान करना परिवहन निगम की पूर्ण जिम्मेदारी होती है।
आपात स्थिति में हेल्पलाइन, दुर्घटना के समय तत्काल राहत और शिकायत निवारण प्रणाली भी उपलब्ध है। रोडवेज डिपो पर मौजूद चालक परिचालक ने बताया कि जानकारी के अभाव में यात्री प्राइवेट वाहनों का चुनाव कर लेते हैं जबकि उनमें न तो सुरक्षा की गारंटी होती है और न ही किसी प्रकार का बीमा कवर। कई वाहन ओवरलोडिंग और अवैध संचालन के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ाते हैं।