{"_id":"696d197da55b585478052fe4","slug":"siddharthnagar-news-rotten-tomatoes-cooking-spoiled-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-151939-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सुर्ख हुआ टमाटर, रसोई की रंगत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सुर्ख हुआ टमाटर, रसोई की रंगत बिगड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
दुकान में टमाटर को सजता हुआ व्यापारी
- फोटो : महिला की हत्या के बाद चर्दा सीएचसी पर मौजूद परिजन।
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। सर्दी में अधिकतर सब्जियों के दाम कम होने के बाद भी टमाटर की सुर्खी बनी हुई है। इसकी कीमत में कमी नहीं आ रही है। बाहर की मंडियों से आवक कम होने और ठंड में टमाटर के न पकने से इसके दाम 50 से 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। इससे सब्जी का जायका तो बिगड़ ही रहा है, वहीं रसोई का बजट भी एक बार फिर से बिगड़ गया है।
आमतौर पर सर्दियों में सब्जियों के दामों में गिरावट आती है लेकिन इस साल टमाटर की महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सब्जी मंडी में दो किलो टमाटर खरीदने वाले ग्राहक दाम देखकर आधा किलो लेकर ही लौट रहे हैं। कोहरे के चलते टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सर्दियों में टमाटर को पकने में अधिक समय लगता है। इस कारण मांग के अनुसार मंडी में आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
कोहरा और बादल की वजह से टमाटर पक नहीं पा रहा है और लाल नहीं हो रहा है। ऐसे में 10 दिनों में ही 15 से 20 रुपया किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपया से भी अधिक बिक रहे है। नवीन मंडी के सब्जी के थोक विक्रेता अनवर ने बताया कि अब मौसम साफ होने लगा है तो आने वाले दिनों में टमाटर के दाम गिर सकते हैं, लेकिन अभी महंगा होने से खरीदार भी घट गए हैं।
Trending Videos
आमतौर पर सर्दियों में सब्जियों के दामों में गिरावट आती है लेकिन इस साल टमाटर की महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सब्जी मंडी में दो किलो टमाटर खरीदने वाले ग्राहक दाम देखकर आधा किलो लेकर ही लौट रहे हैं। कोहरे के चलते टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सर्दियों में टमाटर को पकने में अधिक समय लगता है। इस कारण मांग के अनुसार मंडी में आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरा और बादल की वजह से टमाटर पक नहीं पा रहा है और लाल नहीं हो रहा है। ऐसे में 10 दिनों में ही 15 से 20 रुपया किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपया से भी अधिक बिक रहे है। नवीन मंडी के सब्जी के थोक विक्रेता अनवर ने बताया कि अब मौसम साफ होने लगा है तो आने वाले दिनों में टमाटर के दाम गिर सकते हैं, लेकिन अभी महंगा होने से खरीदार भी घट गए हैं।
