{"_id":"696dd89f6649c5000f0156aa","slug":"a-young-man-was-stabbed-to-death-in-siddharthnagar-with-multiple-blows-to-the-stomach-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पेट में ताबड़तोड़ किया कई वार- सिद्धार्थनगर की घटना; कहीं ये वजह तो नहीं?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पेट में ताबड़तोड़ किया कई वार- सिद्धार्थनगर की घटना; कहीं ये वजह तो नहीं?
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
ताल भिरौना टोला, बैरवा ग्राम पंचायत निवासी चंद्रबली पुत्र वासुदेव (48) की रविवार रात करीब 10 बजे चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि चंद्रबली घर से चौराहे की ओर निकले थे। इसी दौरान ताल भिरौना गांव से पहले पुलिया के पास उन पर अज्ञात लोगों हमला किया। हमलावरों ने गले से लेकर पेट तक लगातार वार कर मौके पर ही युवक की हत्या कर दी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उसका बाजार थाना क्षेत्र के ताल भिरौना गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर से चौराहे की ओर निकले एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। गले से लेकर पेट तक करीब कई वार किए गए।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ताल भिरौना टोला, बैरवा ग्राम पंचायत निवासी चंद्रबली पुत्र वासुदेव (48) की रविवार रात करीब 10 बजे चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि चंद्रबली घर से चौराहे की ओर निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान ताल भिरौना गांव से पहले पुलिया के पास उन पर अज्ञात लोगों हमला किया। हमलावरों ने गले से लेकर पेट तक लगातार वार कर मौके पर ही युवक की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी संगीता ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बाजार थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, हत्या में धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुराने विवादों सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
