{"_id":"6941aaf83001fd2b950c3d4a","slug":"15-days-salary-of-bpm-posted-in-behta-will-be-deducted-sitapur-news-c-102-1-stp1002-146358-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बेहटा में तैनात बीपीएम का कटेगा 15 दिन का वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बेहटा में तैनात बीपीएम का कटेगा 15 दिन का वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही पर बेहटा के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक के दौरान चिकित्सकों को सीएमओ से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ने की हिदायत दी। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करते हुए साफ-सफाई एवं लांड्री पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में गंभीरता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें। बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय छोड़ता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। अस्पतालों में साफ-सफाई एवं लांड्री पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में बेडशीट कलर कोड के साथ ही बिछाई जाएं। उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव व टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई-कवच पोर्टल एवं आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूरी शुद्धता के साथ किया जाए।
डीएम ने सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं एआरओ को दायित्वों का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीएचएसएनडी दिवस व्यापक रूप से आयोजित किए जाएं। सभी सत्रों का नियमानुसार सुपरवाइजरी विजिट भी सुनिश्चित किया जाए। जिला चिकित्सालय सीतापुर के हाॅस्पिटल मैनेजर को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
कार्यों में लापरवाही पर बेहटा ब्लॉक में तैनात बीपीएम राहुल पांडेय का 15 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कम किए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले सीएचओ को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने टेली कंसल्टेंसी में सुधार के निर्देश भी दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में गंभीरता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें। बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय छोड़ता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। अस्पतालों में साफ-सफाई एवं लांड्री पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में बेडशीट कलर कोड के साथ ही बिछाई जाएं। उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव व टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई-कवच पोर्टल एवं आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूरी शुद्धता के साथ किया जाए।
डीएम ने सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं एआरओ को दायित्वों का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीएचएसएनडी दिवस व्यापक रूप से आयोजित किए जाएं। सभी सत्रों का नियमानुसार सुपरवाइजरी विजिट भी सुनिश्चित किया जाए। जिला चिकित्सालय सीतापुर के हाॅस्पिटल मैनेजर को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
कार्यों में लापरवाही पर बेहटा ब्लॉक में तैनात बीपीएम राहुल पांडेय का 15 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कम किए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले सीएचओ को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने टेली कंसल्टेंसी में सुधार के निर्देश भी दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
