{"_id":"6941aa93aef32060c60336d1","slug":"a-young-man-climbed-a-tower-to-marry-his-reel-partner-sitapur-news-c-102-1-slko1037-146347-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: रील पार्टनर संग शादी की जिद पर अड़ा युवक टावर पर चढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: रील पार्टनर संग शादी की जिद पर अड़ा युवक टावर पर चढ़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
टावर पर चढ़ा युवक।
विज्ञापन
सीतापुर। लहरपुर के काजी टोला निवासी राजा खान मंगलवार को एक किशोरी से शादी की जिद पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह समझाकर नीचे उतारा।
काजी टोला निवासी राजा खान शहर कोतवाली निवासी एक किशोरी के साथ रील बनाता था। एक माह पूर्व वह किशोरी को लेकर कहीं चला गया था। किशोरी के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने दोनों को तलाश कर लिया था। इसके बाद से किशोरी परिजनों के साथ रह रही थी। इस बात से नाराज युवक मंगलवार को कैंची पुल के पास एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।
Trending Videos
काजी टोला निवासी राजा खान शहर कोतवाली निवासी एक किशोरी के साथ रील बनाता था। एक माह पूर्व वह किशोरी को लेकर कहीं चला गया था। किशोरी के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने दोनों को तलाश कर लिया था। इसके बाद से किशोरी परिजनों के साथ रह रही थी। इस बात से नाराज युवक मंगलवार को कैंची पुल के पास एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
